Asani Cyclone: ‘असानी’ को लेकर कोलकाता में अलर्ट, इन राज्यों को भी कर सकता है प्रभावित
Asani Cyclone: मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में स्थित असानी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने पर एक गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है.
Asani Cyclone: असानी आंध्र प्रदेश और ओडिशा को भी प्रभावित कर सकता है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Asani Cyclone: असानी आंध्र प्रदेश और ओडिशा को भी प्रभावित कर सकता है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Asani Cyclone: साइक्लोन ‘असानी’ को लेकर कई राज्य तैयारी कर रहे हैं. वहीं कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने चक्रवाती तूफान 'असानी' के मद्देनजर अपने कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है. दरअसल इसके भीषण चक्रवात में बदलने की संभावना है.
मेयर ने कहा कि, साइक्लोन के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शहर में इसके फैलने की संभावना नहीं है, लेकिन चक्रवात के मद्देनजर भारी बारिश जरूर होगी.
The CS ‘Asani’ over Southeast BoB moved northwestwards and lay centered at 1130 hours IST of today, over the same region about 530 km west-northwest of Car Nicobar (Nicobar Islands), 440 km west of Port Blair (Andaman Islands), 900 km southeast of Visakhapatnam (Andhra Pradesh). pic.twitter.com/bNhiyS8sra
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 8, 2022
तूफान से निपटने की तैयारी
हाकिम ने यहां पत्रकारों से कहा, 'हालांकि, अगर चक्रवात शहर में आता है तो हम किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं जिससे जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य हो सके.' उन्होंने कहा कि मई 2020 में अम्फान चक्रवात के विनाशकारी प्रभावों से सबक लेते हुए, नगर निगम प्रशासन गिरे हुए पेड़ों और अन्य मलबे के कारण होने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए क्रेन, विद्युत आरी और बुल्डोजर (अर्थमूवर) को सतर्क रखने जैसे सभी उपाय कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, 'हमें समझ नहीं आया था कि अम्फान का वास्तव में क्या प्रभाव हो सकता है, लेकिन अपने अनुभव से सीखकर हम सभी तैयारियां कर रहे हैं.' गौरतलब है कि अम्फान के कारण शहर में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे. कुछ इलाकों में सड़कों पर आवाजाही रुक गई थी और कुछ दिनों के लिए शहर में बिजली की सप्लाई ठप कर दी गई थी. हाकिम ने बताया कि 'असानी' की आवाजाही के दौरान शहर का नगर निगम प्रशासन एक कंट्रोल रूल चालू रखेगा.
गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना
मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में स्थित असानी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने पर एक गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को असानी के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है.
इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार से शुक्रवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों में एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन जिलों के प्रशासन चक्रवात आश्रयों, स्कूलों औरदूसरे पक्के ढांचे, सूखा भोजन और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी दवाएं तैयार रख रहे हैं.
पुलिस और नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने शंकरपुर, फ्रेजरगंज और दूसरे जगहों के मछली पकड़ने के बंदरगाहों पर मछुआरों को खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.
06:19 PM IST