Cyclone Tej: कितना खतरनाक है अरब सागर में उठ रहा चक्रवाती तूफान 'तेज', मौसम विभाग ने दी जानकारी
अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान 'तेज' रविवार दोपहर तक ले सकता है भीषण चक्रवाती तूफान का रूप.
Cyclone Tej:चक्रवाती तूफान 'तेज' दक्षिण पश्चिम अरब सागर से उठ रहा है और इसको लेकर इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD)का कहना है कि ये रविवार दोपहर तक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. अरब सागर पर उठ रहे इस तूफान की 25 अक्टूबर तक ग़ैदा (यमन) और सलालाह (ओमेन) के बीच से गुजरने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी ने आगे कहा कि अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने के भी चांसेस हैं.
तूफान का ये था केंद्र
VSCS 'तेज' 21 अक्टूबर को 23.30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) के लगभग 330 किमी पूर्व, सलालाह (ओमान) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल ग़ैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था.
IMD ने ऐसे दी जानकारी
आईएमडी ने एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट किया करके कहा कि 22 अक्टूबर की पूर्वाह्न तक इस गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है. बता दें कि अरब सागर पर उठ रहे इस तूफान की 25 अक्टूबर तक ग़ैदा (यमन) और सलालाह (ओमेन) के बीच से गुजरने की भी संभावना जताई जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले 24 घंटो में पड़ेगा दबाव
आईएमडी ने कहा कि अरब सागर के ऊपर तेज तूफान के गुजरात से और दूर जाने और ओमान और यमन के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने की संभावना है, साथ ही इसमें कहा गया है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों के दौरान गहरे दबाव में तब्दील होने सकता है.
ले सकता गंभीर रूप
इससे पहले मौसम एजेंसी ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर कम दबाव एक अवसाद में बदल गया है और रविवार तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणी ओमान और यमन तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा
10:46 AM IST