नवजात बच्चे का भी बन सकता है आधार कार्ड, देने होंगे ये दस्तावेज
आज के समय में कई सेवाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपने अपना अधार कार्ड अब तक नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लें. आपके घर में अगर कोई नवजात शिशु है तो उसका भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. Unique Identification Authority Of India (UIDAI) की ओर से नवजात बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है.
नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे ये कागजात (फाइल फोटो)
नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे ये कागजात (फाइल फोटो)
आज के समय में कई सेवाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपने अपना अधार कार्ड अब तक नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लें. आपके घर में अगर कोई नवजात शिशु है तो उसका भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. Unique Identification Authority Of India (UIDAI) की ओर से नवजात बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधार के टॉल फ़्री नम्बर 1947 पर कॉल कर सकते हैं.
नवजात बच्चे का आधार बनवाने के लिए ये कागजात देने होंगे
नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के माता और पतिा या अभिभाव का अपना आधार और बच्चे से संबंध दर्शाने वाले दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं. बच्चे से संबंध दर्शाने के लिए आप बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल द्वारा जारी की गई डिस्चार्ज की पर्ची या कार्ड पेश कर सकते हैं. इन कागजातों के साथ आप किसी भी आधार के सेवा केंद्र पर जा कर नवजात बच्चे का आधार कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
5 साल से अधिक उम्र के बच्चे के लिए चाहिए ये दस्तावेज
अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है तो उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए आप स्कूल के लेटर हेड पर डीटेल, या ग्राम प्रधान या सभासद का लेटर लगा सकते हैं . आधार कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इन सभी डॉक्युमेंट्स को पहले जुटा लें. 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का आवेदन के दौरान बायोमेट्रिक रिकॉर्ड सबमिट किया जाता है, लेकिन 15 साल बाद इसे फिर से एक बार अपडेट कराना होगा. बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है प्रॉसेस
- आधार के इनरोलमेंट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा.
- बच्चे का वैलिड एड्रेस प्रुफ नहीं हो तो बच्चे के माता-पिता का आधार नंबर भरना होगा.
- सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ आपको ये फॉर्म जमा करना होगा
- फॉर्म को जमा करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके तहत हाथ की अंगुलियों की फिंगरप्रिंट, आंखों की तस्वीर लिया जाएगा.
- प्रक्रिया पूरी होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप जेनरेट कर आपको दी जाएगी.
- इस एनरोलमेंट स्लिप पर एनरोलमेंट आईडी, नंबर और तारीख दी जाएगी.
- इस एनरोलमेंट आईडी की मदद से आप आधार स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं.
- आधार एनरोलमेंट के 90 दिनों के अंदर आधार को आवेदनकर्ता के घर पर पोस्ट कर दिया जाता है.
04:56 PM IST