Aadhar Card Update: UIDAI ने बाल आधार और बायोमैट्रिक को लेकर जारी की जरूरी सूचना, एक्स्ट्रा पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत
Aadhar Card Update: अगर आपके आधार कार्ड में है कोई गलती और आपको करवाना है अपने आधार कार्ड को अपडेट. तो जाने क्या है सही तरीका और कितनी लगती है इसकी फीस.
Baal Aadhar
Baal Aadhar
Aadhar Card Update: आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर एक सिम कार्ड तक लेने में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह होता है. लगभग सभी सारी सरकारी सब्सिडी और सेवाओं का फायदा लेने के लिए भी आधार कार्ड दिखाना होता है. ऐसे में आपका आधार कार्ड आपके लिए बहुत ही जरूरी है. ऐसे में कई लोग होंगे जिनके आधार कार्ड में कोई न कोई गलती होगी, आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए. UIDAI ने भी लोगों को हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने को कहा है. UIDAI का कहना है कि इससे फर्जी आधार पर लगाम लगेगी और लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
क्या आप दे रहें है ज्यादा पैसे?
क्या आप जानते है कि अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको एक तय शुल्क का ही भुगतान करना होता है. अगर आपसे कोई ज्यादा पैसे ले रहा है तो आप उसे फौरन मना कर दें और आपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे न दें. UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अगर आपको डेमोग्राफिक विवरण यानी की नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट कराना है तो आप उन्हें 50 रुपए दे कर करवा सकते है. वहीं बायोमेट्रिक अपडेट मतलब फिंगरप्रिंट और रेटिना की जानकारी के लिए आपको 100 रुपए का भुगतान करना होगा. साथ ही UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड के नामांकन और बायोमेट्रिक इनपुट्स को फ्री ऑफ़ कॉस्ट (Free of Cost) रखा है. इसका कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. अगर आपसे कोई इससे अधिक पैसे ले रहा है तो आप उसकी इस लिंक पर https://myaadhaar.uidai.gov.in/file-complaint शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर 1947 पर कॉल करके भी बता सकते हैं.
#BaalAadhaar#AadhaarEnrolment & #MandatoryBiometricUpdates are FREE OF COST
— Aadhaar (@UIDAI) December 6, 2022
UIDAI is strictly against any agency accepting extra money from residents for Aadhaar services.
If you're asked to pay extra, please call 1947 or email us at help@uidai.gov.in to register your complaint. pic.twitter.com/7QCOgMjbKT
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे कराएं आधार कार्ड अपडेट?
UIDAI ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और इसके बाद उसमें कभी कोई अपडेट नहीं कराया, उन्हें अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए. जिसके लिए आप My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जा सकते हैं.
आधार सेंटर से भी करा सकते हैं अपडेट
आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर भी अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं. UIDAI ने अपने एक ट्वीट में बताया की आधार नामांकन निःशुल्क है. आपको किसी भी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, भाषा, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट के लिए ₹50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का भुगतान करना होगा.
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
अगर आपने अभी तक बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो ये काम जल्द से जल्द पूरा कर लें. ताकि जरूरत पड़ने पर आपके बच्चे के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सके. बच्चे के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है. बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज के पेपर्स की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही बच्चे के माता या पिता में से किसी एक व्यक्ति के आधार कार्ड की जरूरत होती है. इन दो डॉक्यूमेंट्स के साथ ही आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बताते चलें कि 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार (Baal Aadhaar) कहा जाता है और ये नीले रंग का होता है.
आधार कार्ड में कब-कब अपडेट करानी होती है बच्चे की बायोमेट्रिक डिटेल्स
बताते चलें कि आधार केंद्रों के अलावा कई आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं. अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसकी बायोमेट्रिक डिटेल्स नहीं ली जाती है. बच्चा जब 5 साल का हो जाता है तो तब उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराना बहुत जरूरी हो जाता है. 5 साल के बाद जब आपका बच्चा 10 साल का हो जाता है तो एक बार फिर उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करानी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST