Aadhaar Fraud Alert: आधार का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, ये जरा सी लापरवाही करा देगी भारी नुकसान
Aadhaar Update: अगर आप भी पहचान पत्र या एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड लेते हैं, तो सावधान हो जाइए. UIDAI ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि हर 12 अंकों की संख्या आधार ही हो.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Aadhaar Update: आज के समय में आधार कार्ड आपकी पहचान से जुड़ा एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. एक सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक, आज हर जगह Aadhaar को एक वैलिड डॉक्यूमेंट के रूप में स्वीकार किया जाता है. ऐसे में आधार के इस्तेमाल को लेकर आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इसमें जरा सी लापरवाही आपको किसी फर्जीवाड़े का शिकार बना सकती है. UIDAI ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि आधार एक 12 नंबर का प्रमाण पत्र होता है, लेकिन हर 12 अंक Aadhaar नहीं होता है.
Aadhaar नंबर को लेकर रहें सावधान
UIDAI ने एक ट्वीट में लोगों को सलाह दी कि आधार को एक पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने में भी आपको सावधान रहना चाहिए. UIDAI ने कहा कि हर 12 डिजिट नंबर आधार नहीं होता है. इसलिए आधार को एड्रेस प्रूफ के रूप में या अन्य किसी रूप में स्वीकार करने से पहले इसे वेरीफाई कर लें.
#AzadiKaAmritMahotsav #BewareOfFraudsters
— Aadhaar (@UIDAI) September 9, 2022
All 12-digit numbers are not #Aadhaar. It is recommended that the Aadhaar should be verified before accepting it as identity proof. Click here to verify: https://t.co/nMDmmFphzj@GoI_MeitY @mygovindia @PIB_India @_DigitalIndia pic.twitter.com/FncrqtKdhU
TRENDING NOW
घर बैठे आधार को वेरीफाई करना बहुत ही आसान है. UIDAI ने बताया कि यूजर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस लिंक (https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar) पर क्लिक कर आसानी से आधार को वेरीफाई कर सकते हैं.
घर बैठे कैसे वेरीफाई करें AADHAAR
- आधार को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद 'माई आधार' में जाकर 'आधार सर्विसेज' पर क्लिक करें.
- यहां आपको 'वेरीफाई एन आधार नंबर' पर क्लिक करें.
- यहां आपको जिस नंबर को वेरीफाई करना चाहते हैं, वह डालकर कैप्चा भरें.
- इस प्रोसेस के जरिए आप आसानी से किसी आधार नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं.
पब्लिक कंप्यूटर का न करें इस्तेमाल
UIDAI ने लोगों को सलाह दी कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) के डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने के लिए कभी भी किसी पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करें. अगर आपको ऐसा करना बहुत ही आवश्यक हो, तो फिर इस्तेमाल के बाद सिस्टम से Aadhaar के सभी फाइल्स को डिलीट कर दें.
04:00 PM IST