Aadhaar Card Security: अपने आधार का बायोमेट्रिक डेटा ऐसे करें लॉक, ताकि भूलकर भी इसका न हो पाए गलत इस्तेमाल
आधार पर दी गई व्यक्तिगत जानकारी को लीक होने से बचाएगा ये ऑप्शन. जानिए आप किस तरह से आधार बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं और आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोक सकते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके बिना कोई भी काम नहीं होता. आप अगर मोबाइल के लिए एक सिम खरीदते हैं या फिर बैंक के लिए अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन आधार कार्ड में आपका नाम, पता, जन्म तिथि, उंगलियों के निशान, तस्वीर जैसी अहम जानकारी दी होती है. ऐसे में आपकी व्यक्तिगत जानकारी के लीक होने का डर बना रहता है. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से आधार बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं और आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोक सकते हैं.
बायोमेट्रिक डेटा लॉक करने का मकसद
बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक के जरिए आप अपने बायोमेट्रिक्स डेटा जैसे फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्कैन की गोपनीयता को मजबूत करते हैं. एक बार अगर आपने बायोमेट्रिक डेटा लॉक कर दिया तो कोई भी व्यक्ति ऑथेंटिकेशन के लिए आपके आधार के बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल तब तक नहीं कर सकता, जब तक कि आप उस डेटा को अनलॉक नहीं करते.
बायोमेट्रिक डेटा लॉक करने का तरीका
- अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar पर क्लिक करें.
- Aadhaar Services को सेलेक्ट करके Secure Your Biometrics को चुनें.
- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें और फिर अपने 12 डिजिट का यूनीक आधार नंबर डालें. इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफाई करना होगा. अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा, इसे डालें और लॉग इन करें.
- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करके कन्फर्म कर दें. आपके बायोमीट्रिक डीटेल्स लॉक हो जाएंगी.
- यहां आपको बता दें कि अगली बार जब आपको आधार की बायोमीट्रिक डीटेल्स यूज करनी होंगी तो आपको इसे अलग से अनलॉक करना होगा.
मोबाइल या लैपटॉप पर आधार डाउनलोड करते समय रखें याद
कई बार हम किसी सार्वजनिक कंप्यूटर या किसी दूसरे व्यक्ति का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं. जरूरत पड़ने पर आधार को उसमें डाउनलोड करते हैं और काम करने के बाद इसे कंप्यूटर से हटाना भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में भी फ्रॉड का रिस्क बढ़ता है. इसलिए यूआईडीएआई की ओर से ये सलाह दी जाती है कि अपने आधार को केवल पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर ही डाउनलोड करें. इसे केवल आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से जनरेट करें. इसके अलावा आधार ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
09:51 AM IST