अक्षय तृतीय पर इस ज्वेलिरी कंपनी ने किया ₹1.20 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, Q4 मुनाफे में आया बड़ा उछाल
Kalyan Jewellers Q4 Results and Final Dividend: कल्याण ज्वेलर्स ने अक्षय तृतीय के मौके पर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 1.20 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Kalyan Jewellers Q4 Results and Final Dividend: देश की दिग्गज ज्वेलिरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने अक्षय तृतीया के मौके पर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. त्योहार के मौके पर कंपनी ने निवेशकों के लिए 12 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बड़ा उछाल आया है. साथ ही आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. नतीजे जारी करने के साथ-साथ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ESOPS की भी सौगात दी है.
Kalyan Jewellers Q4 Results and Final Dividend: 1.20 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कल्याण ज्वेलर्स के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 1.20 रुपए फाइनल डिविडेंड की मंजूरी दी है. इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स का कंसोलिडेट मुनाफा 138 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 70.1 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कुल मुनाफा 431.932 करोड़ रुपए से बढ़कर 596.285 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
Kalyan Jewellers Q4 Results: मार्च तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स की कंसो आय में हुई बढ़ोत्तरी
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वेलर्स की कंसो आय 3382 करोड़ रुपए से बढ़कर 4535 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. वहीं, Q4 में कंपनी की कुल आय 4563.729 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3396.426 करोड़ रुपए थी. कल्याण ज्वेलर्स का कुल खर्च भी चौथी तिमाही में बढ़ा है. मार्च तिमाही में ये 24.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 46.175 करोड़ रुपए हो गया है.
Kalyan Jewellers Q4 Results and Final Dividend: तीन फीसदी तक चढ़ा कल्याण ज्वेलर्स का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कल्याण ज्वेलर्स का शेयर BSE पर 3.37 फीसदी चढ़कर 410.85 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE पर कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 408 रुपए पर बंद हुआ है. कल्याण ज्वेलर्स का 52 वीक हाई 449.50 रुपए और 52 वीक लो 104 रुपए है. कल्याण ज्वेलर्स का मार्केट कैप 42,319.73 करोड़ रुपए है. कंपनी का टर्नओवर 9.85 करोड़ रुपए है.
05:18 PM IST