Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले इस राज्य ने दी आम आदमी को बड़ी सौगात, ₹5 रुपये तक सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव के पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर VAT में 2 फीसदी की कटौती का एलान किया है.
Petrol Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव के पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार को बड़ा एलान कर दिया है. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल पर VAT में 2 फीसदी की कटौती की बात कही है. इससे आम आदमी को राज्य में पेट्रोल की कीमतों में बड़ी राहत मिलने वाली है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि सरकार के इस फैसले से लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये तक की राहत मिल सकती है. हालांकि, तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतों को जारी करने के बाद ही तस्वीर पूरी साफ हो पाएगी.
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
सीएम भजनलाल ने बताया कि उनकी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT को 2 फीसदी कम कर दिया है. इससे राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक की कमी आ सकती है. वहीं, डीजल पर लोगों को 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक की राहत मिलने की संभावना है. राज्य सरकार पर इस कटौती के कारण कुल 1500 करोड़ रुपये का भार आने वाला है.
'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' को समर्पित मोदी जी एक और गारंटी हुई साकार...
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 14, 2024
रंगोत्सव के महापर्व होली से पूर्व प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए हमारी सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 2% वेट कम किया है और कीमतों में विसंगतियों को भी दूर किया है, जिससे अलग-अलग जिलों में…
कल से लागू होंगे ताजा कीमतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर VAT की ये कटौती 15 मार्च की सुबह 6 बजे से लागू होगी. इससे राज्य के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर को कम किया जा सकेगा. आपको बता दें कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिलता है.
डीए में हुआ 4 फीसदी का इजाफा
राजस्थान सरकार ने इसके साथ ही राज्य 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे का एलान भी कर दिया है.
10:17 PM IST