सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटी रहें सावधान! विज्ञापन और एंडोर्समेंट को लेकर माननी होंगी नई गाइडलाइंस
उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सरकार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ के लिए गाइडलाइंस लेकर आई है.
Guidelines for Social Media Influencers: सोशल मीडिया पर विज्ञापनों और अलग-अलग प्रॉडक्ट्स के एंडोर्समेंट्स को लेकर अब सोशल मीडिया पर सावधान रहना होगा. इन्हें लेकर कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने आखिरकार नई गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. Consumer Protection Act, 2019, के अंतर्गत ग्राहकों को असंगत व्यापार के तरीकों (Unfair Trade Practices) से बचाने के लिए मंत्रालय का यह प्रयास है. उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सरकार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ के लिए गाइडलाइंस लेकर आई है. इस गाइडलाइन में एक अहम निर्देश है, वो ये कि इंफ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ उन्हीं प्रॉडक्ट्स को एंडोर्स करेंगे, जिनका वो खुद इस्तेमाल करते हों.
Social Media Influencers Guidelines: गाइडलाइन में क्या-क्या कहा गया है?
जून, 2022 में गुमराह करने वाले ऐड्स को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थीं, इनमें सोशल मीडिया Influencers और Celebrities भी शामिल थे. अब ग़लत जानकारी देना या जानबूझकर कोई जानकारी छिपाना ये दोनों ही इस गाइडलाइन के तहत दंडित होंगे. इसमें कहा गया है कि अगर विज्ञापन दे रहे हैं तो प्रॉडक्ट के Claims को लेकर दावा करते हुए नहीं होना चाहिए. न ही आपको इसे लेकर कंज्यूमर पर कोई दबाव बनाना होगा. नई गाइडलाइंस के तहत हर फॉर्म और फॉर्मेट में मिसलीडिंग ऐड्स प्रतिबंधित होंगे.
एंडोर्समेंट पर डिस्क्लेमर देना होगा (Who Should Disclose?)
इंफ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ को कुछ-कुछ मामलों में पहले ही डिस्क्लोज़र देना होगा, जैसे कि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- अगर उन्होंने Endorsement के लिए पैसे लिए हों.
- Endorsement के लिए फ्री प्रॉडक्ट मिला हो.
- कंपनी की ओर से गिफ्ट या ट्रिप्स वगैरह जैसी चीजें मिल रही हों.
- उन्हें एंडोर्समेंट से कवरेज मिल रहा हो या फिर उनके मीडिया पार्टनर बने हों
- अगर उस कंपनी या प्रॉडक्ट में हिस्सेदारी हो.
- उस कंपनी या प्रॉडक्ट से पारिवारिक संबंध हो.
कैसे डिस्क्लेमर देना होगा? (How to Disclose?)
- बहुत साफ-साफ तरीके से डिस्क्लेमर देना होग.
- डिस्क्लेमर वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्म में होना चाहिए.
- Live Streaming के दौरान लगातार देना होगा Disclaimer
- भाषा बिल्कुल आसान और स्पष्ट होनी चाहिए.
- Advertisement, Paid, Sponsored, Paid Promotion आदि लिखना होगा.
- उसी भाषा में होगा जिसमें विज्ञापन है
- प्लेटफॉर्म से जुड़े Hashtag, Link आदि भी देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST