EXLUSIVE: सोशल मीडिया Influencer के लिए गाइडलाइंस जल्द, सेलेब्रिटी भी दायरे में होंगे, मोटा जुर्माना पड़ सकता है देना
Social Media influencers New Guidelines: केंद्र सरकार की तरफ से जारी होने वाली गाइडलाइन में यह तय किया गया है कि अगर सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव रखने वाला कोई शख्स कंटेट या सामग्री का पेड प्रमोशन करता है तो उसे इस बारे में डिस्क्लेमर भी देना होगा.
Social Media influencers New Guidelines: सोशल मीडिया को प्रभावित करने वालों (Social Media influencers) को लेकर सरकार ने एक गाइडलाइन जारी करने का फैसला किया है. इसके तहत हर सोशल मीडिया Influencer को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और तय गाइडलाइन के नियम का पालन करना होगा. इस मामले में अगले 10 दिनों में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. यहां यह भी बता दें कि सोशल मीडिया Influencer में सेलेब्रिटी को भी शामिल किया गया है. यानी अब उन्हें भी कायदे-कानून का सोशल मीडिया पर पालन करना होगा. इस बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स से कंसल्टेशन का काम पूरा किया जा चुका है.
पेड प्रोमोशन के लिए देना होगा डिस्क्लेमर
खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से जारी होने वाली गाइडलाइन में यह नियम तय किया गया है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव रखने वाला किसी कंटेट या सामग्री का पेड प्रमोशन करता है तो उसे इस बारे में डिस्क्लेमर भी देना होगा. अगर वह तय गाइडलाइन (Guidelines for Social Media influencers) के मुताबिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सीसीपीए (CCPA) एक्शन लेगा.
50 लाख रुपये तक का लग सकता है जुर्माना
अगर मामले कई सारे होंगे तो क्लास एक्शन होगा. जानकारी के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. अगर सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाला (Social Media influencers) शख्स बार-बार नियमों का उल्लंघन करेगा तो 50 लाख रुपये का मोटा जुर्माना भरना होगा. भले ही वह कितनी बड़ी सेलेब्रिटी हो, जुर्मान भरना होगा.
सोशल मीडिया Influencer के फॉलोअर्स की है जबरदस्त तादाद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में न सिर्फ सिनेमा बल्कि कई सेक्टर के ऐसे बड़े नाम हैं या वह सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना प्रभाव डालते हैं, के फॉलोअर्स की तादाद लाखों-करोड़ों में है. ऐसे में सरकार (central government of india) का मानना है कि सोशल मीडिया पर इनकी एक तय जिम्मेदारी हो, ताकि सोशल मीडिया का कोई गलत इस्तेमाल न हो सके और इसका अस्वीकार्य असर न देखने को मिल सके.
03:20 PM IST