क्या आप Influencer हैं? और आपके इतने Followers हैं? तो समझ लीजिए बन गए Celebrity
ASCI New Guideline For Influencers: ASCI का कहना है कि जिन इन्फ्लुएंसर्स के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 40 लाख रुपए से ज्यादा सालाना इनकम है, उन्हें एडवर्टाइजमेंट के लिए सेलिब्रिटी माना जाएगा.
ASCI New Guideline For Influencers: अगर आप एक Influencer हैं और आपके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो शायदा ही आपको अंदाजा हो कि आप सातवे आसमान पर हैं. जी हां आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. Advertising Standards Council of India ने सेलिब्रिटी की डेफिनेशन बदल दी है. ASCI का कहना है कि जिन इन्फ्लुएंसर्स के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 40 लाख रुपए से ज्यादा सालाना इनकम है, उन्हें एडवर्टाइजमेंट के लिए सेलिब्रिटी माना जाएगा. ASCI ने बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि इस डेफिनेशन को डिफाइन करना बेहद जरूरी था. क्योंकि कुछ ही साल में सोशल मीडिया ‘इनफ्लूएंसर’ ने बड़े पैमाने पर अपने चैनल्स क्रिएट किए हैं. इसमें कहा गया है कि ऐतिहासिक रूप से, मशहूर हस्तियां जो ब्रांडों को क्रेडिबिलिटी दे सकती हैं और बड़ी संख्या में लोगों को इन्फ्लुएंस कर सकती हैं, उनमें बड़े पैमाने पर पॉपुलर एक्टर और स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी के रूप में माना जाएगा.
कौन होते हैं Influencers
इन्फ्लुएंसर्स वो होते हैं जो अपने शानदार कंटेंट के साथ लोगों को एंगेज करके रखते हैं. यानि जिता इन्फ्लुएंसर्स का कंटेंट अच्छा उतनी ही उनकी Reach. रीच बढ़ने के साथ-साथ Followers भी समय रहते बढ़ते चले जाते हैं. इन्फ्लुएंसर्स का जलवा केवल एक दो प्लेटफॉर्म पर ही नहीं है. वो यूजर्स के लिए इंस्टा, फेसबुक, ट्विटर, मोज जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर अपने एक्टिव कंटेंट के साथ मौजूद हैं.
Influencers को मिला ASCI से तोहफा
ASCI का कहना है कि जिन इन्फ्लुएंसर्स के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 40 लाख रुपए से ज्यादा सालाना इनकम है, उन्हें एडवर्टाइजमेंट के लिए सेलिब्रिटी माना जाएगा. ASCI ने बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि इस डेफिनेशन को डिफाइन करना बेहद जरूरी था. क्योंकि कुछ ही साल में सोशल मीडिया ‘इनफ्लूएंसर’ ने बड़े पैमाने पर अपने चैनल्स क्रिएट किए हैं.
ASCI ने 500 से ज्यादा ADs पर की कार्रवाई
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
ASCI ने कहा कि Guidelines के रूल्स को ब्रेक करना आम बात है, और मानदंडों के बावजूद, फाइनेंशियल ईयर 2013 में पॉपुलर सेलिब्रिटी के 500 से ज्यादा मिस लीडिंग एडवरटाइजमेंट पर कार्रवाई की गई.
कंटेंट क्रिएटर्स बनने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने Thoughts से व्यूअर्स या ऑडियंस के विचारों को इन्फ्लुअंस करने वाले लोगों को 'इनफ्लूएंसर' कहा जाता है. पॉपुलर एक्टर को किसी ब्रांड का समर्थन करने के लिए ‘साइन अप’ करने से पहले हार्ड वर्क करके जरूरत रूल्स को फॉलो करना होता है और ASCI द्वारा बुलाए जाने पर इसका सबूत भी पेश करना होता है और प्रोहिबिटेड आइटम्स की बिक्री नहीं करनी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:57 AM IST