Q3 में GDP ग्रोथ रेट घटकर 6% रह सकता है, निवेश की रफ्तार धीमी पड़ने का असर- ICRA
ICRA ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर तिमाही में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6% रह सकता है. कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से वृद्धि दर में यह सुस्ती आने की आशंका है.
रेटिंग एजेंसी ICRA ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर सितंबर तिमाही के 7.6 फीसदी की तुलना में नरम पड़कर छह फीसदी रहने का अनुमान जताया है. ICRA रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से वृद्धि दर में यह सुस्ती आने की आशंका है. इसके साथ ही ICRA ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की अवधि में सकल मूल्यवर्धन (GVA) वृद्धि छह फीसदी तक कम होने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 7.4 फीसदी थी.
Q3 में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का असर
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि में अनुमानित गिरावट आंशिक रूप से प्रतिकूल आधार प्रभाव और मात्रा विस्तार में सुस्ती की वजह से होने का अनुमान है. हालांकि, जिंस कीमतों में लगातार नरमी ने कुछ क्षेत्रों की लाभप्रदता को अनुकूल बनाए रखा है. इसके अतिरिक्त, अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में भारत सरकार और 25 राज्य सरकारों (अरुणाचल प्रदेश, गोवा और मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों) के कुल खर्च में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट आने से GVA वृद्धि धीमी होने की उम्मीद है.
प्राइवेट और पब्लिक खर्ट घटने का भी होगा असर
ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘‘औद्योगिक क्षेत्र की मात्रा वृद्धि कम होने, निवेश गतिविधियों के कुछ संकेतकों में सुस्त रफ्तार, सरकारी खर्च में सुस्ती और मानसून की मार से दिसंबर तिमाही में GDP वृद्धि दर 7.6 फीसदी से घटकर छह फीसदी रहने की उम्मीद है.’’ ICRA रेटिंग्स का अनुमान है कि उद्योग और कृषि के विपरीत चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सेवा क्षेत्रों की GVA वृद्धि साल-दर-साल बढ़कर 6.5 फीसदी हो जाएगी, जो 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में 5.8 फीसदी थी.
Q3 में सरकार का रेवेन्यू एक्सपेंडिचर भी घटा है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सेवाओं की अहम भूमिका रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में केंद्र के गैर-ब्याज राजस्व व्यय में 19.1 फीसदी की उल्लेखनीय गिरावट आई है जबकि सितंबर तिमाही में इसमें 23.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
08:27 PM IST