Gold Price Forecast: सस्ता सोना मिलेगा! 52 हजार के नीचे लुढ़का भाव, आने वाले दिनों में और गिरेंगी कीमतें, ये है कारण
Gold Price Forecast: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने के बाद सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आ सकती है. कीमतें एक बार फिर 50 हजार रुपए के नीचे लुढ़क सकती हैं.
Gold Price Forecast: महंगाई के दौर में अच्छी खबर आ रही है. सोना जल्द ही सस्ता हो सकता है. लगातार बढ़ते दामों के बीच सोने का भाव लगातार गिरा है. MCX पर सोना 300 रुपए गिरकर 51600 और चांदी करीब 700 रुपए फिसलकर 68200 के पास बंद हुई थी. वहीं, सर्राफा मार्केट में भी सोना-चांदी (Gold-Silver) के दाम में गिरावट आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 239 रुपए सस्ता होकर 51,653 रुपए पर आ गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों पर दबाव दिख सकता है. इसके पीछे रूस-यूक्रेन के बीच थमता युद्ध हो सकता है. युद्ध खत्म होने की स्थिति में सोने की चाल उल्टी हो जाएगी.
अगस्त 2020 में बनाया था 56 हजार का रिकॉर्ड
सोना अभी अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. साल 2020 अगस्त में सोने (Gold) की कीमतें 5600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची थीं. लेकिन, उससे बाद लगातार सोने में गिरावट देखी गई. रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच छिड़ी जंग से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला और यह वापस 53000 के पास तक पहुंची. लेकिन, अब एक बार फिर कीमतें 52000 के नीचे हैं. रिकॉर्ड हाई से करीब 4,547 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना मिल रहा है.
क्यों आ सकती है सोने के भाव में तेज गिरावट?
एम के ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने के बाद सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आ सकती है. कीमतें एक बार फिर 50 हजार रुपए के नीचे लुढ़क सकती हैं. रूस के पास भी सोने (Gold) का बड़ा भंडार है और वह इसे ग्लोबल मार्केट में बेचना चाहता है. अगर यह सोना बाजार में आता है तो इसकी आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक फीकी पड़ेगी. वहीं, IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमतें फिलहाल एक रेंज में घूम रही हैं. अगर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होता है तो सोने की कीमतें खत्म नीचे की तरफ गिर सकती हैं.
क्यों खत्म हो सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 34 दिनों से युद्ध जारी है. इसे खत्म करने (Russia Ukraine cease fire formula) के लिए दुनिया के कई देश प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, अब भारत (India) इसमें बड़ा भागीदार बनने जा रहा है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध खत्म करने का फॉर्मूला भारत में बनाने की तैयारी है. रूस के विदेशी मंत्री सेर्गेई लावरोल और इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की यात्राओं को इसी फॉर्मूले का एक हिस्सा माना जा रहा है. रूस और भारत के रिश्ते अच्छे हैं. अमेरिका से भी संबध बेहतर हैं. बाइडेन यूक्रेन के साथ खड़े हैं. ऐसे में भारत दोनों देशों के बीच मध्यस्थता बेहतर तरीके से कर सकता है.
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव
24 51,653 रुपए/10 ग्राम
23 51,446 रुपए/10 ग्राम
22 47,314 रुपए/10 ग्राम
18 38,740 रुपए/10 ग्राम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 AM IST