बीते महीने निर्यात में आई गिरावट, लेकिन जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात में आया 27 फीसदी का भारी उछाल
India export: सितंबर में देश के निर्यात में नेट आधार पर 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात में 27 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात 23743 करोड़ रहा.
सितंबर महीने में देश के निर्यात में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात में तेजी आई. रत्न और आभूषणों का कुल निर्यात सितंबर, 2022 में सालाना आधार पर 27.17 फीसदी बढ़कर 30,195.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (GJEPC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2021 के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 23,743.46 करोड़ रुपए रहा था. अप्रैल-सितंबर, 2022 की अवधि में रत्न और आभूषणों का कुल निर्यात 12.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,61,545.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,43,187.15 करोड़ रुपए था.
पॉलिश हीरे के निर्यात में 22 फीसदी का उछाल
इसके अलावा तराशे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल निर्यात इस साल सितंबर में 21.99 फीसदी बढ़कर 17,107.64 करोड़ रुपए हो गया. सितंबर, 2021 में यह 14,023.78 करोड़ रुपए था. आंकड़ों के अनुसार, सादे सोने के आभूषणों का कुल निर्यात सितंबर में 30.78 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,556.40 करोड़ रुपए का हो गया. एक साल पहले के इसी महीने में यह 1,954.78 करोड़ रुपए था. सभी प्रकार के जड़े हुए सोने के आभूषणों का कुल निर्यात भी सितंबर में 22.57 फीसदी बढ़कर 4,510.77 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल सितंबर में 3,680.08 करोड़ रुपए था.
मर्चेंडाइज निर्यात में 3.5 फीसदी की गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सितंबर के महीने में भारत के मर्चेंडाइज निर्यात में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 32.62 अरब डॉलर रहा. सितंबर 2021 में भारत का निर्यात 33.81 अरब डॉलर रहा था. निर्यात में आई कमी के कारण सितंबर में व्यापार घाटा 26.72 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है.
आयात में 5.44 फीसदी का उछाल
देश का आयात पिछले साल के सितंबर माह के 56.29 अरब डॉलर से 5.44 फीसदी बढ़कर इस साल सितंबर में 59.35 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 15.54 फीसदी बढ़कर 229.05 अरब डॉलर हो गया. इस अवधि में आयात 37.89 फीसद बढ़कर 378.53 अरब डॉलर हो गया. मंत्रालय के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 149.47 अरब डॉलर हो गया जबकि अप्रैल-सितंबर, 2021-22 में यह 76.25 अरब डॉलर था.
09:50 PM IST