कोयला प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ा भारत, उत्पादन में आया जबरदस्त उछाल, आयात बंद करने पर हो सकता है फैसला
Coal Production in India: देश में कोयला प्रोडक्शन में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कोयला उत्पादन करीब एक अरब टन होने की संभावना है और आने वाले समय में सरकार कोयले का आयात बंद करने वाली है.
देश में कोयले का उत्पादन करीब एक अरब टन होने की संभावना है और आने वाले समय में सरकार कोयले का आयात बंद करने वाली है. सरकार ने इस बात की जानकारी बुधवार 6 दिसंबर को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी. सरकार ने यह भी कहा कि देश में वाणिज्यिक कोयला खनन (commercial coal mining) शुरू हो गया है और इस साल ऐसी खदानों से डेढ़ करोड़ टन कोयला उत्पादन होगा.
एक अरब टन होगा कोयले का प्रोडक्शन
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पहले देश में 54 करोड़ टन से लेकर 56.50 करोड़ टन तक कोयले का उत्पादन होता था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा एक अरब टन का होने वाला है और भारत कोयला उत्पादन के मामले में न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि आने वाले समय में इसका आयात बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लॉकेट चटर्जी के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए 91 ब्लॉक की नीलामी की गयी थी और उनमें कमर्शियल माइनिंग शुरू हो गई है.
ये है उत्पादन बढ़ने की वजह
जोशी ने कहा, इस बार कमर्शियल माइनिंग के माध्यम से डेढ़ करोड़ टन कोयला उत्पादन होगा. पहली बार हमने वाणिज्यिक खनन में उत्पादन शुरू किया है. भाजपा के ही रविकिशन के एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया और इसकी सब्सिडायरी यूनिट की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए नयी तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया है और साथ ही डिजिटलीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
जल्द बंद होगा कोयले का आयात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि पहले कोयला ब्लॉक आवंटन और उत्पादित कोयले के आवंटन में ‘घपला’ होता था, लेकिन अब मौजूदा सरकार में इस दिशा में पारदर्शिता आई है. उन्होंने कहा कि देश में कोयला उत्पादन बढ़ा है. पहले 54 करोड़ टन से 46.50 करोड़ टन कोयले का उत्पादन होता था, लेकिन इस बार यह बढ़कर एक अरब टन होने वाला है. यह देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम है. आने वाले समय में आयात बंद कर दिया जाएगा. ओडिशा के लिए रॉयल्टी बढ़ाये जाने की सरकार की किसी योजना के बारे में बीजू जनता दल के रमेश चंद्र मांझी द्वारा पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में जोशी ने कहा कि संबंधित राज्यों को रॉयल्टी के साथ प्रीमियम राशि भी मिल रही है.
06:18 PM IST