तेल, गैस ब्लॉकों के आवंटन की पुरानी प्रणाली की ओर लौटी सरकार, नए नियमों को दी मंजूरी
Union Cabinet ने मंगलवार को तेल एवं गैस ब्लाकों के आवंटन के नए नियमों को मंजूरी दे दी.
सरकार ने मंगलवार को तेल एवं गैस ब्लाकों के आवंटन के नए नियमों को मंजूरी दे दी (प्रतीकात्मक फोटो: PTI)
सरकार ने मंगलवार को तेल एवं गैस ब्लाकों के आवंटन के नए नियमों को मंजूरी दे दी (प्रतीकात्मक फोटो: PTI)
सरकार ने मंगलवार को तेल एवं गैस ब्लाकों के आवंटन के नए नियमों को मंजूरी दे दी. इसके तहत सरकार दो दशक पुरानी तेल एवं गैस क्षेत्रों का आवंटन खोज कार्य की प्रतिबद्धता के हिसाब से करने की ओर लौट गई है. इसके तहत विकसित नहीं हुई खोजों की मार्केटिंग और मूल्य तय करने की आजादी दी जाएगी और ओएनजीसी को मौजूदा क्षेत्रों में निजी कंपनियों को भी जोड़ने की अनुमति होगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में घटते घरेलू उत्पादन की चिंता तथा आयात घटाने के मकसद से एक पारदर्शी, निवेशक अनुकूल और प्रतिस्पर्धी नीतिगत ढांचे को मंजूरी दी गई. बयान में कहा गया है कि इससे खोज गतिविधियां बढ़ेंगी और तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
कम अनुकूल क्षेत्रों के ब्लॉकों के आवंटन की नई प्रणाली दो साल पुरानी प्रणाली का स्थान लेगी. पुरानी प्रणाली में उन कंपनियों को ब्लॉक दिया जाता था जो सरकार को राजस्व में सबसे अधिक हिस्सेदारी की पेशकश करती थीं.
TRENDING NOW
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओ से कहा कि मंत्रिमंडल ने श्रेणी-एक बेसिन में खोज वाले ब्लाकों के आवंटन को मंजूरी दी है जहां हाइड्रोकॉर्बन का उत्पादन पहले ही स्थापित हो चुका है. यह मंजूरी 70-30 के अनुपात में राजस्व भागीदारी तथा कार्य प्रतिबद्धता के आधार पर दी गई है.
09:46 AM IST