Subsidy For Cow: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, देसी गाय की खरीद पर देगी ₹40000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Subsidy For Cow: योगी सरकार राज्य के गौ पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए सब्सिडी दे रही है.
Subsidy For Cow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) राज्य के गौ पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन (Nand Baba Milk Mission) के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लेकर आयी है. योगी सरकार इसके तहत गौ पालक द्वारा दूसरे स्टेट से साहिवाल (Shaiwal), थारपारकर (Tharparkar) और गिर (Gir) गाय खरीदने पर उन्हे ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्यारेंस एवं पशु इंश्यारेंस समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी गौ पालकों को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी.
इसी तरह योगी सरकार स्वदेशी नस्ल गौ पालकों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देगी. यह प्रोत्साहन धनराशि भी अधिकतम दो स्वेदशी नस्ल की गायों पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी छोड़ शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब सालाना 1 करोड़ रुपये का मुनाफा
दो देशी नस्ल की गायों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि नंद बाबा मिशन (Nand Baba Milk Mission) के तहत प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में तेजी लाने के लिए दूसरे राज्यों पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारक और गुजरात से गिर जैसी देसी नस्ल की गाय खरीदने पर ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित विभिन्न मदों के लिए कुल व्यय का 40% (अधिकतम 40 हजार रुपये) प्रति गाय अनुदान दिया जाएगा. यह धनराशि गौ पालक को गायों को दूसरे राज्य से प्रदेश में लाने पर पड़ने वाली परिवहन लागत, ट्रांजिस्ट इंश्योरेंस और 3 साल के लिए पशु के इंश्योरेंस पर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के डेयरी किसान या गौ पालक को अनुदान धनराशि अधिकतम दो देशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पैसा बनाने की मशीन है ये फल, 30 साल तक करेगा मालामाल
देशी गायों के पालन पर 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन रकम
इसी तरह प्रदेश के डेयरी किसानों (Dairy Farmers) को उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों के पालन पर योगी सरकार मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के लिए 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. इसके तहत डेयरी किसानों को देसी नस्ल वाली साहिवाल, गिर, हरियाणा, गंगातीरी और थारपारक गाय पर दस से पंद्रह हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि के रूप में देगी. यह राशि योगी सरकार डेयरी किसान को अधिकतम 2 गायों पर देगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! 2.15 लाख रुपये लगाओ और महीने का 1 लाख कमाओ
इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. इसमें साहिवाल, गिर और थारपारक गाय द्वारा 8 से 12 किलो प्रतिदिन दूध देने पर 10,000 रुपये और 12 किलो से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे. वहीं, हरियाणा गाय द्वारा प्रतिदिन 6 से 10 किलो दूध देने पर 10,000 रुपये और 10 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15,000 रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा गंगातीरी गाय के 6 से 8 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10,000 रुपये और 8 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे.
ये भी पढ़ें- DA Hike News: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, एक झटके में इतनी बढ़ेगी सैलरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST