Jun 24, 2023, 03:36 PM IST

पैसा बनाने की मशीन है ये फल, 30 साल तक करेगा मालामाल

Sanjeet Kumar

पारंपरिक फसलों में कम आमदनी होने से किसानों का खेती से मोहभंग होता जा रहा है. अब किसानों का रूझान बागवानी की ओर बढ़ रहा है

किसान के लिए अमरूद की खेती मुनाफे की खेती साबित हो रही है. अमरूद के बाग किसानों के लिए खासी आमदनी का जरिया बने हुए हैं

अमरूद की खेती पूरे भारत में की जाती है. लेकिन अमरूद की किस्म हिसार सफेदा अमरूद की बाकी सभी किस्मों से पैदावार के मामले में काफी आगे है

हिसार सफेदा के कलमी पौधे

अमरूद उत्कृष्टता केंद्र भुना पर निमाटोड रहित अमरूद की हिसार सफेदा किस्म के उच्च गुणवता वाले कलमी पौधे किसानों के लिये तेयार किये गये हैं

हिसार सफेदा की खासियत

हिसार सफेदा किस्म का अमरूद 10 महीने तक फल देता है. इस अमरूद में कीड़ा नहीं लगता है. सबसे ज्यादा इस अमरूद की डिमांड रहती है

अमरूद उत्कृष्टता केंद्र भूना में अमरूद की हिसार सफेदा किस्म के कलमी पौधों की बुकिंग शुरू हो चुकी है

 करें ऑनलाइन बुकिंग

हिसार सफेदा अमरूद के कलमी पौधों की बुकिंग के लिए  लिंक https://nursery.hortharyana.gov.in पर क्लिक करें

30 वर्षों तक फल पाएं

अमरूद की खेती आप साल भर में कभी भी शुरू कर सकते हैं. एक बार अमरूद के पौधे लगाकर आपको करीब 30 वर्षों तक उससे फल मिलते रहते हैं