Business Idea: कमाल का बिजनेस! 2.15 लाख रुपये लगाओ और महीने का 1 लाख कमाओ
Business Idea: यह एक ऐसा कमाल का बिजनेस आइडिया है जिसे शुरू करने के बाद मुनाफा ही मुनाफा होगा. आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सबकुछ.
Business Idea: केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर रही है. अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान शुरू कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. यह एक ऐसा कमाल का बिजनेस आइडिया (Business Idea) है जिसे शुरू करने के बाद मुनाफा ही मुनाफा होगा. आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सबकुछ.
लोगों की बदलती लाइफस्टाइल और डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी से एयर फ्रेशनर (Air Freshener) की मांग बढ़ी है. पर्व-त्योहार, बर्थडे पार्टी हो या फिर शादी-ब्याह, माहौल को फ्रेश रखने के लिए एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल होता है. इसका बाजार अच्छी तरह से स्थापित हो चुका है. रूम एयर फ्रेशनर ने पिछले कुछ वर्षों में 13% से ज्यादा CAGR की ग्रोथ के साथ बाजार में एक मजबूत पकड़ बनाई है. ऐसे में एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में कमाई का बड़ा मौका है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान है ये फसल, धान से ज्यादा मिलेगा मुनाफा
लाइसेंस और अप्रूवल्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के आपको कुछ बेसिक रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा. लोकल ऑथोरिटी से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा. MSME Udyam ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन के साथ पॉल्यूशन बोर्ड से NOC लेना होगा.
कितना निवेश, कितना मुनाफा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रोजेक्ट पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार, Air Freshner Manufacturing Unit की कुल लागत 21 लाख 56 हजार रुपये हैं. हालांकि, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने पास से सिर्फ 2 लाख 16 हजार रुपये निवेश करना होगा. बाकी के रकम आपको फाइनेंस कराना होगा.
आप 14 लाख 40 हजार रुपये का टर्म लोन और 5 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं. लोन के लिए आप पीएम मुद्रा लोन स्कीम (PM Mudra Loan) के तहत आवेदन कर सकते हैं.
केवीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Air Freshenerमैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में आपको पहले साल 3 लाख 18 हजार रुपये का नेट प्रॉफिट होगा. बिजनेस बढ़ने के साथ आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा और पांचवें साल आपको करीब 12 लाख रुपये का मुनाफा होगा. यानी बिजनेस से हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई होगी.
ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:50 PM IST