रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन समय पर करवाएं, उपज को मंडियों में बेचने समेत मिलेंगे ये बड़े फायदे
Meri Fasal Mera Byora: किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर करवाना जरूरी है.
Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के जरूरी खबर है. किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर करवाना जरूरी है. पोर्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर से शुरू हो चुका है.
मेरी फसल, मेरा ब्योरा
हरियाणा कृषि विभाग ने कहा, रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन समय पर करवाएं. कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जल्द जाएं.
ये भी पढ़ें- फसल और मिट्टी के लिए वरदान है समुद्री शैवाल से बना ये खाद, मिलेंगे दमदार फायदे
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) मिलने के बाद ही फसल का रजिस्ट्रेशन होगा. अगर किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार नंबर से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा है तो नजदीकी कॉमन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर फसल रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
यहां करें संपर्क
अधिकारी के लिए इच्छुक किसान टोल फ्री नं. 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, इसके अलावा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए किसान वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
01:09 PM IST