फसल और मिट्टी के लिए वरदान है समुद्री शैवाल से बना ये खाद, मिलेंगे दमदार फायदे
IFFCO Sagarika: इफको सागरिका समुद्री शैवाल से बना खाद है, जो फसलों का उत्पादन बढ़ाने में मददगार है. इसे लाल और भूरे रंग के समुद्री जल में उगने वाले शैवाल से बनाया गया है.
(Image- IFFCO)
(Image- IFFCO)
Sagarika Bio-Fertilizer: खेती-किसानी को ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाने और लागत कम करने के लिए सरकार और एग्री कंपनियां लगातार कोशिश कर रही हैं. इस कड़ी में, कोऑपरेटिव सोसायटी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने समुद्री शैलाव से बना बायो-फर्टिलाइजर सागरिका (Sagarika) पेश किया है, जिससे उत्पादन और मिट्टी की गुणवत्ता दोनों के लिए फायदेमंद है. इफको सागरिका (लिक्विड) एक जैव उत्तेजक है जो आपकी फसल को विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षित रखता है. इसका इस्तेमाल सभी तरह की फसल पर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इफको सागरिका के फायदे और किन फसलों के लिए यह फायेदमंद है.
पहले जानते हैं क्या है IFFCO Sagarika?
इफको सागरिका समुद्री शैवाल से बना खाद है, जो फसलों का उत्पादन बढ़ाने में मददगार है. इसे लाल और भूरे रंग के समुद्री जल में उगने वाले शैवाल से बनाया गया है. इसलिए इसका नाम सागरिका रखा गया है. इसमें कुल घुलनशील पदार्थों में 28% समुद्री शैवाल का रस (लाल और भूरे रंग का शैवाल), प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, अकार्बनिक लवण, विटामिन, प्राकृतिक हार्मोंज, बिटेंज, मैनीटोल और अन्य पोषक तत्व.
ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली DAP? ऐसे करें पहचान
किन फसलों के लिए उपयोगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इफको की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इफको सागरिका (IFFCO Sagarika) सभी फसलों जैसे- दलहन, तिलहन, प्लांटेशन (अर्कानट, नारियल, कॉफी, रबड़, चाय, कोको), कमर्शियल क्रॉप (कॉट, जूट, गन्ना आदि) और हॉर्टिकल्चर (केला, सेब, अमरूद, आम, पपीता आदि) में इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक लीटर की कीमत 550 रुपए
यह 100% जैविक है. इसे सागरिका (IFFCO Sagarika) को लिक्विड और ठोस, दोनों ही रूप में बाजार में उतारा गया है. एक लीटर लिक्विड बोतल की कीमत 560 रुपए है जबकि ठोस रूप में मौजूद इस खाद की 10 किलो की कीमत 450 रुपए है.
ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी
इफको सागरिका (तरल) एक जैव उत्तेजक है जो आपकी फसल को विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षित रखता है। इसका इस्तेमाल सभी तरह की फसल पर कर सकते हैं। आज ही https://t.co/9M6U9Gk23Z पर जाकर ऑर्डर करें।#IFFCO #Sagarika #Farmers #Farming #Fertilisers #Crops #Agriculture pic.twitter.com/2kg2GwLG30
— IFFCO (@IFFCO_PR) October 9, 2023
IFFCO Sagarika के फायदे
समुद्री शैवाल से बना इफको सागरिका (IFFCO Sagarika) फसल की गुणवत्ता में सुधार का यही सही तरकी है. इफको सागरिका खरीदने के लिए http://iffcobazar.in पर जाएं.
- सागरिका फल और फूल का आकार बढ़ाता है.
- यह विपरीत परिस्थितियों से फसल को बचाता है.
- इफको सागरिक मिट्टी को उपजाऊ बनाता है.
- पौधे की आंतरिक क्रियाओं को बढ़ाने में मदद करता है.
02:18 PM IST