MDA योजना से बढ़ेगा Organic Fertilizer का उप्तादन, आयात में होगी 96 लाख टन की कटौती, जानिए पूरी डीटेल
भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, उर्वरक आयात में कटौती से 11,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.
Fertilisers: मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस (MDA) योजना की मदद से गोबरधन प्लांट्स (Gobardhan Plants) से जैविक उर्वरकों (Organic Fertilizers) का उत्पादन बढ़ेगा और 96 लाख टन केमिकल फर्टिलाइजर्स का आयात कम होगा. भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (IBA) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उर्वरक आयात में कटौती से 11,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.
500 नए बायोगैस प्लांट्स के लिए मिलेगी सहायता
कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने इस साल जून में 1,451 करोड़ रुपये की एमडीए योजना को मंजूरी दी थी. आईबीए ने अपने अध्ययन में कहा कि यह योजना न केवल मौजूदा बायोगैस (Biogas) और कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स को प्रोत्साहन देगी, बल्कि कम से कम 500 नए बायोगैस प्लांट्स के लिए अतिरिक्त सहायता भी प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर घर-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती से बन जाएंगे अमीर, जानिए तरीका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उद्योग निकाय ने कहा कि अगर दिए गए एमडीए फंड को बांटा जाता है, तो इससे 9.6 एमएमटीपीए (96 लाख टन प्रतिवर्ष) जैविक उर्वरक तैयार होगा, जिससे केमिकल फर्टिलाइजर्स के आयात में कमी आएगी.
आईबीए ने अनुमान लगाया है कि एमडीए के माध्यम से रासायनिक उर्वरक के आयात में 96 लाख टन की कमी होगी. इसमें कहा गया है कि एक बायोगैस संयंत्र इनपुट का एक महत्वपूर्ण अंश (लगभग 10 -15%) जैविक उर्वरक के रूप में पैदा करता है जिसे फर्मेंटेड ऑर्गेनिक मैन्योर (FOM) कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- इस खास फल की शुरू करें खेती, लग जाएंगे नोटों के ढेर
ICAR के एक अध्ययन के अनुसार, जब रासायनिक उर्वरकों के साथ उपयोग किया जाता है, तो जैव उर्वरक फसल की पैदावार में 10 से 25% तक सुधार कर सकते हैं और ज्यादातर मामलों में महंगे रासायनिक उर्वरकों (N, P) को लगभग 20 से 25% तक पूरक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मुनाफे का सौदा बन सकती है इस फूल की खेती, कर सकते हैं तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:49 PM IST