औषधीय गुणों से भरपूर है गेहूं की ये किस्म, ₹150 किलो बिकता है इसका आटा, खेती से होगी तगड़ी कमाई
Khapli Wheat Cultivation: खपली गेहूं को एमर गेहूं (Emmer Wheat) के रूप में भी जाना जाता है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक है. यह गेहूं औषधीय गुणों से भरपूर है.
(Image- Bihar Agri Dept.)
(Image- Bihar Agri Dept.)
Khapli Wheat Cultivation: देश के कई हिस्सों में धान की कटाई जारी है. धान की कटाई के बाद रबी सीजन (Rabi Crops) की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई (Wheat Cultivation) शुरू होगी. जलवायु परिवर्तन का असर गेहूं की खेती पर पड़ा है. इससे उत्पादन में कमी आती है जिससे किसानों को उनकी मेहनत का सही मुनाफा नहीं मिल पाता है. ऐसे में किसानों के लिए गेहूं की पारंपरिक किस्मों की बुवाई की करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
ऐसी ही गेहूं की एक पारंपरिक किस्म है खपली. खपली गेहूं को एमर गेहूं (Emmer Wheat) के रूप में भी जाना जाता है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक है. यह गेहूं औषधीय गुणों से भरपूर है. इस गेहूं का आटा बाजार में ₹150 किलो तक बिकता है. ऐसे इस रबी सीजन में किसानों को खपली गेहूं (Khapli Wheat) की खेती सामान्य गेहूं की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा दिला सकता है.
ये भी पढ़ें- कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित की धान की नई वेरायटी, पराली जलाने की समस्या को करेगा कम, मिलेगी बंपर पैदावार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के बेगुसराय जिला में खपली गेहूं (Khapli Wheat) की खेती कराई जा रही है. अब तक इस गेहूं की खेती महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में होती थी, लेकिन जब बेगूसराय में शुरू हुई खेती और धीरे-धीरे बिहार में प्रचलित हो जाएगा.
किसान नए प्रयोग कर अपनी आमदनी का जरिया बढ़ा रहे हैं. बिहार के बेगुसराय में इसी कड़ी में अब नवपाषाण काल में उपजाए जाने वाले खपली किस्म के गेंहू की खेती शुरू हुई है. अब तक इस गेहूं की खेती महाराष्ट्र में होती थी, लेकिन जब बेगूसराय में शुरू हुई खेती धीरे-धीरे बिहार में प्रचलित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाएगी सरकार, 15 हजार ‘Namo Drone Didi’ को दी जाएगी ट्रेनिंग
12 से 16 हजार क्विंवटल है खपली गेहूं का भाव
गेहूं की इस किस्म की बाहरी परत हल्के भूरे रंग की होती है और बहुत सख्त होती है जो अनाज को लंबे समय तक जीवित रहने में सक्षम बनाती है. दस हजार साल पहले मध्य पूर्व काल के इस गेहूं के बीज को किसानों ने ही सुरक्षित रखा है. इसका बीज किसी प्रकार के भी रासायनिक दवा से मुक्त है, देश में अब तक इसके लिए किसी प्रकार के रिसर्च की जानकारी नहीं है. सेहत के लिए हेल्दी है. आज सामान्य गेहूं जहां 2500 रुपये क्विंटल है, वहीं इस गेहूं का भाव 12000-16000 रुपये प्रति क्विंटल है.
औषधीय गुणों से भरपूर
खपली गेहूं (Khapli Wheat) फाइबर, वसा और प्रोटीन से भरपूर है. इसमें कैल्शियम और आयरन की मात्रा सामान्य गेहूं से कम होती है. फाइबर से भरपूर इसका आटा वजन घटाने में मदद करता है. सामान्य गेहूं के विपरीत, खपली गेहूं पुरातन समय का अनाज है और इसका आटा रंग में लाल होता है और इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो शरीर में चीनी की धीमी रिलीज़ में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- पान की खेती से करें कमाई, सरकार भी देगी 35250 रुपये
यह मधुमेह रोगियों के लिए एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है. इसके साथ ही यह अनाज पॉलीफेनोल्स से भरपूर होता है, जो कैंसर, हृदय रोगों और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों को रोकने में मदद करता है. इसे सामान्य गेहूं की तरह इस्तेमाल किया जाता है, रोटियां लजीज बनती है.
04:56 PM IST