Dividend Stocks: दो आईटी कंपनियों ने निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानिए कैसे रहे नतीजे
IT Stocks: तिमाही नतीजे के साथ दोनों कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
IT Stocks: शेयर बाजार में चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर शानदार तेजी देखी गई. बाजार में तेजी के बीच दो आईटी कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में आईटी कंपनी Birlasoft का मुनाफा 61 फीसदी बढ़ा है. वहीं, KPIT Technologies के मुनाफे में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. तिमाही नतीजे के साथ दोनों कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Birlasoft Q4FY24
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में आईटी कंपनी का मुनाफा 60.7 फीसदी बढ़कर 180 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 112 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सालाना आधार पर रेवेन्यू 1226.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1362.5 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर EBITDA में 32.7 फीसदी का उछाल आया. EBITDA 166.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 221.5 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर मार्जिन 13.6% की तुलना में 16.3% रहा.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आई Tata Group की ये कंपनी, फिर भी निवेशकों को दिया 150% डिविडेंड
Birlasoft Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये यानी 200% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
KPIT TECH Q4FY24
वहीं, आईटी कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने भी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. तिमाही आधार पर मार्च तिमाही में आईटी कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 164.3 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 155.3 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 1321 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1260 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर EBITDA 5.7 फीसदी बढ़ा. यह 262 करोड़ रुपये से बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में मार्जिन 20.8% की तुलना में 21% रही.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न
KPIT TECH Dividend Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 46% यानी 4.60 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.
06:50 PM IST