Dec 11, 2023, 07:43 PM IST

पान की खेती से करें कमाई, सरकार भी देगी 35250 रुपये

Sanjeet Kumar

मगही (Magahi Paan) और देसी पान की खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने पान विकास योजना 2023-24 शुरू की है

50% मिलेगी सब्सिडी

इसके तहत किसानों को मगही पान की खेती करने पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं

विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत न्यूनतम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती की लागत 70,500 रुपए आंकी गई है

इस पर 50% सब्सिडी यानी 35,250 रुपए अनुदान मिलेगा. किसानों को अपनी जेब से सिर्फ 35,250 रुपये खर्च करने होंगे

ये उठा सकते हैं फायदा

बिहार के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले में मगही पान की खेती करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

आवेदन शुरू

पान विकास योजना (2023- 24) अंतर्गत मगही और देसी पान का क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है

इस योजना का लाभ FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं. 

योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'पान विकास योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं