मछली पालन और बागवानी में रिसर्च पर फोकस करेगी ICAR, नई बीज किस्मों का विकास रखेगी जारी
कृषि एवं बागवानी फसलों की खेती में डिजिटल उपकरणों के उपयोग के साथ-साथ कटाई के बाद के प्रबंधन पर भी जोर दिया जाएगा.
पशुधन और मत्स्य पालन हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. (Image- Fisheries)
पशुधन और मत्स्य पालन हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. (Image- Fisheries)
95th foundation day of ICAR: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने कहा कि संगठन, पशुधन (Livestock), मत्स्य पालन (fisheries) और बागवानी (horticulture) में रिसर्च पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी ताकि इन तीन क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि ICAR यह सुनिश्चित करने के लिए जलवायु-अनुकूल बीज किस्मों का विकास जारी रखेगी ताकि जलवायु परिवर्तन के कारण फसल उत्पादन प्रभावित न हो.
उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी फसलों की खेती में डिजिटल उपकरणों के उपयोग के साथ-साथ कटाई के बाद के प्रबंधन पर भी जोर दिया जाएगा. पाठक ने कहा कि अनुसंधान संस्थान निजी कंपनियों को ज्वाइंट रिसर्च करने के लिए आमंत्रित करेगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं
पशुपालन और मछली पालन पर रिसर्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने रविवार को आईसीएआर (ICAR) के कृषि वैज्ञानिकों से उत्पादन को बढ़ावा देने और समग्र कृषि क्षेत्र के विकास में उनके योगदान के लिए पशुपालन और मत्स्य पालन में अनुसंधान पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को कहा. मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 95वें स्थापना दिवस के मौके पर डिजिटल तरीके से अपने संबोधन में यह बात कही.
पाठक ने यहां पूसा परिसर में 95वें स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस (16-18 जुलाई) के मौके पर कहा, हमारा शोध कार्य केवल फसलों तक ही सीमित नहीं है. पशुधन और मत्स्य पालन हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. देश भर में 15 संस्थान हैं जो केवल पशु विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करते हैं और मत्स्य पालन के लिए 8 शोध संस्थान हैं.
ये भी पढ़ें- दाल की कीमतों पर सरकारी एक्शन, ‘Bharat Dal’ नाम से ₹60 किलो की रियायती दर पर मिलेगी दाल
9% की दर से बढ़ रहा मछली पालन सेक्टर
पाठक ने कहा, हाल के वर्षों में पशुधन, मत्स्य पालन और बागवानी क्षेत्रों की ग्रोथ अधिक रही है. हम इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि हम उच्च विकास दर हासिल कर सकें और किसानों को भी लाभ मिले. आईसीएआर महानिदेशक ने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र लगभग 9% की दर से बढ़ रहा है, जबकि पशुपालन और बागवानी क्षेत्रों की वृद्धि भी फसलों की तुलना में अधिक है.
गेहूं की नई किस्म विकसित
जलवायु परिवर्तन की चुनौती के बारे में बात करते हुए पाठक ने कहा कि आईसीएआर ने 6,000 से अधिक बीज किस्में विकसित की हैं, जिनमें से लगभग 1,900 किस्में जलवायु अनुकूल हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं की कुछ ऐसी किस्में हैं जो सर्दियों (जनवरी-फरवरी) के दौरान तापमान में अचानक बढ़ोतरी की स्थिति से निपट सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Agri business Idea: लीची का बाग बना देगा मालामाल, ऐसे करें खेत की तैयारी
पाठक ने कहा कि आईसीएआर ने धान और अन्य फसलों की कई किस्में विकसित की हैं जो सूखे और बाढ़ दोनों के लिए कारगर हैं. पाठक ने निजी कंपनियों के साथ सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया.
उन्होंने कहा, हम निजी कंपनियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. ICAR टेक्नोलॉजी विकसित करती है और फिर हम निजी कंपनियों को प्रौद्योगिकियों का व्यावसायीकरण करने के लिए आमंत्रित करते हैं. अब, हम चाहते हैं कि आईसीएआर और निजी कंपनियों को परस्पर सहयोग करे और कृषि और संबद्ध क्षेत्र में समस्याओं को हल करने के लिए शुरुआत से ही शोध करे.
ये भी पढ़ें- Dairy Farming: डेयरी खोल करें तगड़ी कमाई, यहां दुधारू पशु खरीदने पर मिल रही बंपर सब्सिडी
ICAR महानिदेशक ने कहा कि परिषद सटीक कृषि और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को भी बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि आईसीएआर संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) ने ड्रोन का उपयोग शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- फूलगोभी छोड़िए! ब्रोकली की खेती से 3 गुना ज्यादा होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 PM IST