शार्ट टर्म में कमाई कराएगा ये Bank Share, नोट करें 2-3 दिन के लिए टारगेट
Bank Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ICICI बैंक को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने ICICI Bank में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (14 मई) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ICICI बैंक को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने ICICI Bank में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (14 मई) को बढ़त के साथ सेशन शुरू हुआ. सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 72,994 पर खुला, निफ्टी 76 अंक चढ़कर 22,180 पर खुला. सरकारी शेयर और मेटल स्टॉक्स की चमक भी तेज रही.
ICICI Bank: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने ICICI Bank को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 1180 रुपये रखा है. 13 मई 2024 को शेयर का भाव 1128 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
ICICI Bank: कैसी है शेयर की चाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Bank में मंगलवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. सालभर में स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले 6 महीने में स्टॉक में 21 फीसदी रिटर्न आया. 2024 में अब तक शेयर 12 फीसदी बढ़ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,169.30 और लो 898.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 7.89 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:58 AM IST