किसानों के लिए खुशखबरी! यहां बनेगा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी, मिलेंगी ये सुविधाएं
हरियाणा के सोनीपत में 2600 करोड़ रुपये की भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी बनेगा. अंतर्राष्ट्रीय मंडी में फल, फूल , मछली बाजार और किसानों के लिए अलग-अलग शेड बनेंगे.
यह मंडी 544 एकड़ में विकसित की जा रही है. (Image- Reuters)
यह मंडी 544 एकड़ में विकसित की जा रही है. (Image- Reuters)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत को बड़ा सौगात दिया है. मुख्यमंत्री ने गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 2600 करोड़ रुपये की भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी के दूसरे चरण का निर्माण काम करीबन 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह मंडी 544 एकड़ में विकसित की जा रही है.
भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी गन्नौर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गन्नौर की बागवानी मंडी में लगने वाली हर एक ईंट न केवल हरियाणा के बल्कि जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के मेरे किसान भाइयों, व्यापारियों को मजबूत करेगी. इस माध्यम से फल एवं सब्ज़ियों को बड़े स्तर पर देश-दुनिया में पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी SCI के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, शेयरधारकों को होगा बड़ा फायदा
TRENDING NOW
साथ ही सीएम ने गन्नौर से ही बहल (भिवानी) की नई सब्जी मंडी, सिवानी (भिवानी) की नई अनाज मंडी, मूनक (करनाल) में क्रय केन्द्र के सब यार्ड, सिरसा के बाहरी क्षेत्र में अनाज मंडी, सब्जी मंडी व लक्कड़ मंडी के विकास कार्यों तथा सिरसा के गाँव कंवरपूरा व शेरपुरा में क्रय केन्द्र के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया.
अंतर्राष्ट्री बागवानी मंडी में मिलेगी ये सुविधाएं
अंतर्राष्ट्रीय मंडी में फल, फूल , मछली बाजार और किसानों के लिए अलग-अलग शेड बनेंगे. रिटेल जोन में मोबार्ईल रिटेलिंग, मार्केटिंग व्हील, मिनी स्टॉल्स, बूथ, स्टोर तथा बड़े ब्रांड्स की दुकानें शामिल होंगी. परिसर में कैब सर्विस और टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- PM kisan: किसानों के खाते में तब तक नहीं आएंगे 14वीं किस्त के ₹2000, जब तक वे नहीं करेंगे ये काम
सोनीपत में सूरजमुखी तेल कारखाना
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोनीपत में सूरजमुखी तेल का कारखाना बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, शाहबाद में 4 एकड़ जमीन पर तेल बनाने का कारखाना बनाया जाएगा. 20 हजार मीट्रिक टन सूरजमुखी के बीज को हैफेड खरीदारी करेगा.
इस योजना से बढ़ेगी सूरजमुखी की कीमत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की फसलों को अच्छे भाव कैसे मिले इसके लिए देश के प्रधानमंत्री लगातार बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश में सूरजमुखी का एमएसपी 6,400 रुपये है और सूरजमुखी 4,200 रुपये में बिक रही थी. भावांतर योजना के तहत भाव भी बढ़ाए जाएंगे और किसानों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के मोबाइल में होने चाहिए ये 5 ऐप, मिनटों में निपटेगा काम, बढ़ेगा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:51 PM IST