Jun 11, 2023, 12:43 PM IST

किसानों के मोबाइल में होने चाहिए ये 5 ऐप, मिनटों में निपटेगा काम, बढ़ेगा मुनाफा

Sanjeet Kumar

1. e-NAM

ई-नाम ऐप के जरिए किसान अपनी नजदीकी मंडी या दूसरे राज्यों की मंडियों को घर बैठे एक्सिस कर सकते हैं. फसलों की बिक्री का मूल्य निर्धारित कर सकते हैं और बोली लगाकर फसलों को बेच भी सकते हैं

2.PM Kisan

यह मोबाइल ऐप किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ता है. इस ऐप के जरिये किसान घर बैठे अपनी आने वाली किस्तों का जायजा ले सकते हैं. नए किसान अपना रजिस्ट्रेशन करना सकते हैं.

3. SATHI

बीज असली है या नकली, इसके बारे में पता करने के लिए सरकार ने साथी (SATHI) ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को एनआईसी ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर बनाया है. 

4.IFFCO Kisan

इफको किसान ऐप से किसान बाजार भाव, मौसम की जानकारी और कृषि संबंधि सलाह ले सकते हैं. इस ऐप पर ऑडियो और वीडियो के तौर पर भी कृषि जानकारी मुहैया कराई जाती है. यह ऐप एक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी देता है

5. Kisan Rath

किसान रथ मोबाइल ऐप किसानों और व्यापारियों को एग्री प्रोडक्ट्स के ट्रांसपोर्ट के लिए उन्हें ट्रांसपोर्टर्स से जोड़कर सुविधा प्रदान करता है