TCS Q1 Results: आईटी दिग्गज के मुनाफे में आई गिरावट, नेट प्रॉफिट 11074 करोड़ रुपए रहा
TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 11074 करोड़ रुपए रहा.
TCS Q1 Results: आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. पहली तिमाही का रिजल्ट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है. नेट प्रॉफिट 11074 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधआर पर इसमें गिरावट आई है. मार्च तिमाही में यह 11392 करोड़ रुपए रहा था. Q1 में कंसोलिडेटेड इनकम 59381 करोड़ रुपए रही. अनुमान 59650 करोड़ रुपए का था. मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 59162 करोड़ रुपए रही थी. इसमें मामूली गिरावट आई है. कंपनी ने प्रति शेयर 9 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
TCS Q1 Result Updates
तिमाही आधार पर प्रदर्शन की तुलना करें तो मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए था जो 2.8 फीसदी घटकर 11074 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 0.4 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए से बढ़ककर 59381 करोड़ रुपए रहा. EBIT 5.1 फीसदी गिरावट के साथ 14488 करोड़ रुपए से घटकर 13755 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह 24.50 फीसदी से घठतर 23.2 फीसदी रहा.
TCS Share Price
TCS का शेयर आज 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 3260 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 3575 रुपए और लो 2926 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में कोई खास एक्शन नहीं दिखा है. एक हफ्ते में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक महीने में आधे फीसदी, तीन महीने में 0.6 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST