Tata Metaliks करेगा पश्चिम बंगाल में आयरन पाइप प्लांट का विस्तार, ममता बनर्जी ने किया ₹600 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
Tata Metaliks Iron Pipe Plant: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को खड़गपुर में टाटा मेटालिक्स के 6000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Tata Metaliks Iron Pipe Plant: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को खड़गपुर में टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के डक्टाइल आयरन पाइप प्लांट की 600 करोड़ रुपये के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. यह नया प्लांट कंपनी को अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करने और तेजी से बढ़ते जल बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा.
6000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
एक प्रेस रिलीज में बताया गया, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज खड़गपुर में टाटा मेटालिक्स लिमिटेड के डक्टाइल आयरन (DI) पाइप प्लांट की विस्तार परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. यह 600 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना संयंत्र की क्षमता को प्रति वर्ष दो चरणों में 4 लाख टन से अधिक तक ले जाएगी."
क्या करती है टाटा मेटालिक्स
टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) ने कहा कि नया संयंत्र संचालन को सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए उच्च स्तर के स्वचालन और रोबोटिक्स के साथ सबसे उन्नत डीआई पाइप संयंत्रों में से एक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा स्टील की सहायक कंपनी, टाटा मेटालिक्स पिग आयरन और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करती है. इसकी वार्षिक गर्म धातु उत्पादन क्षमता 5 लाख टन है, जिसमें से 2 लाख टन डीआई पाइप में और 3 लाख टन पिग आयरन में परिवर्तित किया जाता है.
08:59 PM IST