बाजार बंद होने के बाद Tata Group की दिग्गज कंपनी के लिए बड़ी खबर, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने बताया कि वह REC की सब्सिडियरी का अधिग्रहण करने जा रही है. सोमवार को इस खबर का स्टॉक के मूवमेंट पर असर दिख सकता है.
शेयर बाजार को भेजी सूचना में टाटा पावर ने कहा कि उसे REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) से जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसिशन लिमिटेड के अधिग्रहण को लेकर लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल गया है. बता दें कि RECPDCL सरकारी कंपनी REC यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन लिमिटेड की होली-ओन्ड सब्सिडियरी है. जलपुरा खुर्जा ट्रांसमिशन लिमिटेड एक स्पेशल पर्पव व्हीकल यानी SPV है. इसके साथ ही टाटा पावर के लिए ट्रांसमिशन बिजनेस और बड़ा होगा. कंपनी के लिए यह बड़ा स्ट्रैटिजिक मूव है. टाटा पावर का शेयर 376 रुपए पर बंद हुआ.
18 महीनों में कमर्शियल ऑपरेशन होगा शुरू
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को बिल्ड-ओन-ऑपरेट ट्रांसफर बेसिस पर डेवलप किया जाएगा. प्रोजेक्ट के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाने के बाद अगले 35 सालों तक यह ट्रांसमिशन सर्विस देगी. इसकी कमर्शियल ऑपरेशन अगले 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. टाटा पावर यह एक्वीजिशन 838 करोड़ रुपए में करेगी.
Tata Power Results
सोमवार को बाजार खुलने पर टाटा पावर के शेयर पर नजर रखें जो अभी 376 रुपए के स्तर पर है. 9 फरवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया. 3% के सालाना ग्रोथ के साथ रेवेन्यू 14841 करोड़ रुपए रहा. 15% उछाल के साथ EBITDA 3250 करोड़ रुपए रहा. 2% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 1076 करोड़ रुपए रहा. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 14453 MW है. इसमें 8,860 MW थर्मल कैपेसिटी है. क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो 5,600 MW का है जो कुल क्षमता का 39% है. कंपनी पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन दोनों बिजनेस में है.
Tata Power Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हफ्ते यह स्टॉक 376 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 413 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी और दो हफ्ते में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आई. एक महीने में 6.5 फीसदी, इस साल अब तक 14 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी, एक साल में 84 फीसदी और दो साल में 62 फीसदी का उछाल आया है.
11:38 AM IST