Tata Stocks में 15% तक की तेजी, पिछले 20 सालों में निवेशकों को किया मालामाल; जानें कैसी रही रिटर्न हिस्ट्री
Tata Stocks: अगर टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों के रिटर्न हिस्ट्री पर नजर डालें तो निवेशकों को यहां टाटा ग्रुप के नाम का भरोसा भी मिला है और अच्छे रिटर्न भी.
Tata Stocks: दिग्गज उद्योगपति और Tata Group के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. देशभर में उनके जाने पर शोक है. लेकिन एक तरीके से उनको श्रद्धांजलि देते हुए Tata Group के स्टॉक्स में आज बढ़िया तेजी देखी गई. टाटा समूह की कंपनियों के शेयर में कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी. खासकर Tata Chemicals और Tata Teleservices के शेयरों ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की.
चढ़ गए Tata ग्रुप के Stocks
BSE Sensex पर Tata Investment Corporation का शेयर 15 प्रतिशत बढ़कर 7,534.90 रुपये पर, Tata Chemicals का शेयर 8.53 प्रतिशत बढ़कर 1,200 रुपये पर, Tata Teleservices महाराष्ट्र का शेयर 5.84 प्रतिशत बढ़कर 83.77 रुपये पर, Tata Elexsi का शेयर 3.37 प्रतिशत बढ़कर 7,867.80 रुपये पर, Tata Power का शेयर 2.56 प्रतिशत बढ़कर 472.70 रुपये पर पहुंच गया. Tata Technologies, Rallis India, Nalco, Tejas Networks, Taj GVK Hotels & Resorts और Indian Hotels & Companies के शेयर में भी तेजी आई.
वहीं Tata Steel का शेयर 0.91 प्रतिशत, Tata Communications का शेयर 0.84 प्रतिशत, Tata Consultancy Services का शेयर 0.21 प्रतिशत, Tata Consumer Producst का शेयर 0.17 प्रतिशत, Voltas का शेयर 0.24 प्रतिशत और Automotive Stamplings & Assemblies का शेयर 0.23 प्रतिशत चढ़ा था.
कुछ टाटा कंपनियों की 20 साल की CAGR
TRENDING NOW
अगर टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों के रिटर्न हिस्ट्री पर नजर डालें तो निवेशकों को यहां टाटा ग्रुप के नाम का भरोसा भी मिला है और अच्छे रिटर्न भी.
1) Titan: +36%
2) Trent: +33%
3) Voltas: +29%
4) Tata Elxsi: +26%
5)Tata Investment: +22%
6) Rallis India: +20.95%
7) Benaras Hotel:+20%
8) TCS: +20%
9) Tata Consumer: +18.44%
10) Nelco:+18%
11)Indian Hotels: +16%
12) Tata Communication+16%
13) Tata Chemicals: +15%
14) Tata Motors:+14%
15) Tata Power :+14%
16) Tata Steel: +11%
17) TTML: +8%
01:42 PM IST