स्पिरिचुअल टूरिज्म पर बढ़ा टाटा ग्रुप की होटल कंपनी का फोकस, अब तक 66 होटल शुरू कर चुकी है
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल के CEO ने कहा कि कंपनी का फोकस अब स्पिरिचुअल टूरिज्म पर है. वर्तमान में होटल की कुल 66 प्रॉपर्टी धार्मिक जगहों पर शुरू हो चुकी है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स ने कहा कि उसका फोकस अब स्पिरिचुअल टूरिज्म पर है. इसके तहत कंपनी धार्मिक स्थलों पर होटल चेन्स का विस्तार करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम वैश्विक रूप से एक बड़ी भूमिका निभाएगा. कंपनी भारत में प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों पर संपत्तियां विकसित करते हुए इस क्षेत्र में अपनी शीर्ष स्थिति को मजबूत करना चाहती है. कंपनी के पास अयोध्या सहित विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों पर 66 होटल चालू हो चुके हैं या उनका निर्माण चल रहा है. कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का है.
स्पिरिचुअल टूरिज्म का भविष्य शानदार
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आध्यात्मिक गंतव्य और आध्यात्मिकता, दुनियाभर में एक अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है. न केवल हमारे लिए, बल्कि दुनिया की आबादी के लिए इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इसमें सबसे आगे हैं.’’
यह अधिक सुरक्षित विकल्प है
आध्यात्मिक पर्यटन में भारी संभावनाएं मिलने के कारणों पर चटवाल ने कहा, ‘‘आध्यात्मिक स्थल अधिक सुरक्षित विकल्प हैं क्योंकि लोग अच्छे या बुरे समय में भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए जाते हैं, चाहे वह किसी भी प्रकार की अच्छी, बुरी, दुखद या खुशी की घटना हो. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है.’’
Indian Hotel Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियन होटल्स का शेयर इस हफ्ते 537 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इस स्टॉक इंट्राडे में 540 रुपए का न्यू हाई बनाया. इस हफ्ते में शेयर 1 फीसदी की तेजी रही. दो हफ्ते में साढ़ें 7 फीसदी, एक महीने में करीब 15 फीसदी, इस साल अब तक 23 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी, एक साल में 67 फीसदी और दो साल में 162 फीसदी का उछाल आया है.
03:24 PM IST