Tata Group शुरू करेगा बैटरी कंपनी, देश-विदेश के लिए तैयार हो रहा ब्लूप्रिंट
Tata group news: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी जल्द ही जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला समूह बनने की दिशा में एक लक्ष्य की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रमुख व्यवसायों को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर बदलाव कर रहे हैं.
Tata group news: टाटा समूह अब बैटरी कंपनी सेट अप करने की तैयारी में है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह देश और विदेश में बैटरी कंपनी (battery company) शुरू करने के लिए एक खाका तैयार कर रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चंद्रशेखरन ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से यहां आयोजित ‘बिजनेस समिट- 2022’ में कहा कि समूह (Tata group) भविष्य के लिए तैयार होने को लेकर ‘बड़े पैमाने पर बदलाव’ कर रहा है.
जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला ग्रुप बनेगा
खबर के मुताबिक, चंद्रशेखरन ने काह कि कंपनी जल्द ही जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला समूह बनने की दिशा में एक लक्ष्य की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रमुख व्यवसायों को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर बदलाव कर रहे हैं. एक ऐसा बदलाव जहां हम मूल व्यवसाय में डिजिटल, डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को मजबूती से जोड़ रहे हैं.
दूरसंचार उपकरण की कंपनी भी हुई है शुरू
चंद्रशेखरन ने कहा कि हमने (Tata group) वैश्विक बाजारों के लिए 5जी तैयार करने और दूरसंचार उपकरण बनाने के लिए एक कंपनी शुरू की है. अब हम देश और विदेश में अपनी बैटरी कंपनी को पेश करने के लिए एक खाका तैयार कर रहे हैं. उन्होंने (N Chandrasekaran) हालांकि इस बैटरी कंपनी (battery company) के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इलेक्ट्रिक व्हीकल में टाटा है आगे
भारत में इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा ग्रुप सबसे आगे है. इस सेगमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है. कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी कार बनाती है. 11 मई को टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV MAX वेरिएंट भी लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि उसने अब तक भारत में कुल 19,000 Nexon EVs की बिक्री की है.
10:30 PM IST