Tanhaji Box Office Collection: चौथे हफ्ते भी मूवी ने की बंपर कमाई, 250 करोड़ पहुंचा कलेक्शन
Tanhaji Box Office Collection Day 23: अजय देवगगन की मूवी तानाजी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. मूवी को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके है, लेकिन मूवी अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
'Tanhaji' ने 23वें दिन यानी शनिवार को 4.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.
'Tanhaji' ने 23वें दिन यानी शनिवार को 4.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.
Tanhaji Box Office Collection Day 23: अजय देवगगन की मूवी तानाजी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. मूवी को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके है, लेकिन मूवी अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तानाजी रिलीज हुई नई मूवी को भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की इस मूवी ने भी दर्शकों के दिलों में जादू बरकरार रखा है.
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'Tanhaji' ने 23वें दिन यानी शनिवार को 4.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. मूवी ने अब तक कुल 245 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. अब तक मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई दसवें दिन की है. रिलीज के दसवें दिन मूवी ने 22.12 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#Tanhaji refuses to slow down... Continues to attract substantial footfalls in *Week 4*... A rarity in today’s times, when *most* movies feel exhausted after 2 weeks... Will cross ₹ 250 cr today [Sun]... [Week 4] Fri 2.77 cr, Sat 4.48 cr. Total: ₹ 245.12 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2020
रिकॉर्ड कमाई में शामिल हुई मूवी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुlताबिक, कमाई के मामले में Tanhaji 12 हाईयस्ट ग्रोसिंग की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में पहले बाहुबली, दंगल, संजू, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, वॉर, पदमावत, सुल्तान, धूम3, कबीर सिंह और उरी शामलि है.
#Tanhaji will emerge 12th highest grossing #Hindi film today [Sun]... 1. #Baahubali2 [#Hindi], 2. #Dangal, 3. #Sanju, 4. #PK, 5. #TigerZindaHai, 6. #BajrangiBhaijaan, 7. #War, 8. #Padmaavat, 9. #Sultan, 10. #Dhoom3, 11. #KabirSingh... #Uri moves to 13th position. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2020
TRENDING NOW
एक्टिंग की हो रही तारीफ
इस मूवी के डायरेक्टर ओम राउत हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तीनों ही एक्टर ने कमाल एक्टिंग की है. जहां एक ओर अजय और काजोल की जोड़ी 12 साल बाद पर्दे पर वापस आई है वहीं अजय और सैफ की जोड़ी भी 21 साल बाद किसी फिल्म में नजर आ रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
धूम मचा रही मूवी
अब अजय देवगन की फिल्म चौथे हफ्ते में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. देश में हो रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी तान्हाजी ने सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन किया. इसके साथ ही अजय देवगन और काजोल की फिल्म ने महाराष्ट्र राज्य के साथ-साथ गुजरात में भी धूम मचा दी थी. हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे क्षेत्रों में फिल्म कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई.
02:11 PM IST