RIL-Jio Financial Demerger: रिलायंस से अलग होगी जियो, डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय
RIL-Jio Financial Demerger: RIL के शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले Jio फाइनेंस का 1 शेयर मिलेगा. डीमर्जर को पिछले महीने रेगूलेटरी अप्रूवल मिला था. शुक्रवार बोर्ड की बैठक में रिकॉर्ड डेट तय की गई.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
RIL-Jio Financial Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपनी फाइनेंशिल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का डीमर्जर कर रही है. नई कंपनी के शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डीमर्जर 1 जुलाई से प्रभावी जाना जाएगा. डीमर्जर के बाद नई कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) होगा. RIL के शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले Jio फाइनेंस का 1 शेयर मिलेगा. इस डीमर्जर को पिछले महीने रेगूलेटरी अप्रूवल मिला था. शुक्रवार बोर्ड की बैठक में रिकॉर्ड डेट तय की गई.
⚡️Reliance Industries से Jio Financial के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय...RIL के 1 शेयर के बदले मिलेगा Jio फाइनेंस का 1 शेयर...#RelianceIndustries #JioFinancialServices
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2023
🚨Zee Business LIVE- https://t.co/lUVAH7LQfP pic.twitter.com/41Fxgp64hb
ईशा अंबानी, पूर्व CAG बोर्ड में शामिल
ईशा अंबानी और पूर्व CAG राजीव महर्षि को नई फाइनेंस कंपनी में बोर्ड में बतौर डायरेक्टर शामिल किया गया है. कंपनी ने बताया कि गृह सचिव और सीएजी रह चुके पूर्व ब्यूरोक्रेट राजीव महर्षि को RSIL में पांच साल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के चीफ एग्जीक्यूटिव सुनील मेहता और PwC के साथ काम कर चुके CA बिमल मनु तन्ना को भी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. बैंकर हितेश कुमार सेठिया को 3 साल के लिए RSIL का MD & CEO नियुक्त किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 AM IST