Ratan Tata के सौतेले भाई की बेटी संभालेंगी बड़ा पद? TATA Group AGM में 34 साल की माया टाटा पर सबकी नजर
Maya Tata in TATA Group: समझा जा रहा है कि माया टाटा, जिन्हें उनके भाई-बहनों लिआ और नेविल के साथ टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, उनमें रतन टाटा को संभावनाएं दिखाई दी हैं.
Ratan Tata Maya Tata को बड़ा पद दे सकते हैं. (Image: PTI)
Ratan Tata Maya Tata को बड़ा पद दे सकते हैं. (Image: PTI)
Maya Tata in TATA Group: टाटा समूह (Tata Group) के संरक्षक-टाटा परिवार-ने समूह की विरासत और इसकी किंवदंती को चमकाने के लिए प्रमुख मैनेजमेंट पद पर एक नौसिखिया को रखा है. माना जा रहा है कि टाटा परिवार की 34 साल की वंशज माया टाटा, जो आर्क लाइट से दूर रहती हैं, को समूह के भीतर एक महत्वपूर्ण पद संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है.
समझा जा रहा है कि माया टाटा, जिन्हें उनके भाई-बहनों लिआ और नेविल के साथ टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, उनमें रतन टाटा को संभावनाएं दिखाई दी हैं. यह मालूम नहीं है कि वह भविष्य में कैसा काम करेंगी, क्योंकि अभी आगे की कोई प्लानिंग साफ नहीं है. टाटा संस की 29 अगस्त को AGM- Annual General Meeting हो रही है, जिसमें इस संबंध में इशारा मिल सकता है.
माया टाटा के लिए कैसा है आगे का सीन?
माया टाटा के संबंध भी बड़े हैं, क्योंकि वह रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और दिवंगत अरबपति पलोनजी मिस्त्री की बेटी अलू मिस्त्री की बेटी हैं और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की बहन हैं, जिनका दुर्भाग्य से एक कार हादसे में निधन हो गया था. मिस्त्री परिवार के पास लंबे समय से साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से टाटा की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड और स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप में लगभग 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
शापूरजी पालोनजी (एसपी) समूह, जिसके पास टाटा संस में लगभग 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है, 29 अगस्त को होने वाली बाद की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान किसी भी प्रतिकूल स्थिति में रहने की संभावना नहीं है. पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में टाटा होल्डिंग कंपनी के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के निधन के बाद यह टाटा संस की पहली एजीएम होगी.
टाटा संस ने वित्तवर्ष 2013 के लिए 1,750 प्रतिशत के लाभांश की घोषणा की, जो एक साल पहले 1,000 प्रतिशत था. लाभांश भुगतान में पिछले वर्ष के 404 करोड़ रुपये से अधिक के मुकाबले 707.1 करोड़ रुपये का नकदी प्रवाह शामिल है. इस इस तरह, उनका टाटा से दोहरा संबंध है, उनके पिता नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं, जबकि उनकी मां दिवंगत साइरस मिस्त्री की बहन हैं.
माया टाटा के बारे में कुछ खास बातें
माया ने यूके के बेयस बिजनेस स्कूल और वारविक विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. वह नवल टाटा और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन टाटा की पोती हैं. उन्होंने टाटा कैपिटल की अभिन्न सहायक कंपनी टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड में शामिल होकर शुरुआत की. फंड में माया ने कॉर्पोरेट जगत की जटिल गतिशीलता को समझते हुए पोर्टफोलियो प्रबंधन और निवेशक संबंधों में अपने कौशल को निखारा.
टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड के अचानक बंद होने से माया के करियर की दिशा में अप्रत्याशित मोड़ आया. इस अचानक बदलाव ने उन्हें टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा डिजिटल में ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया, जो डिजिटल क्षेत्र की क्षमता का इस्तेमाल करने पर केंद्रित है. एन.चंद्रशेखरन के नेतृत्व में समूह ने टाटा डिजिटल की योजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये की पर्याप्त राशि आवंटित की. Tata Neu App को अपेक्षित सफलता या प्रभाव नहीं मिला है, जैसा कि समूह ने सोचा था.
टाटा डिजिटल के साथ माया टाटा की भागीदारी Tata Neu App के लॉन्च के साथ हुई, जो एक नया मंच है. यह यूजर्स को पर्सनल और ज्यादा बेहतर खरीदारी अनुभव देता है. इस रणनीतिक कदम से व्यवसाय वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नए युग की प्रौद्योगिकियों को अपनाने में माया को काफी राहत मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST