इस नवरत्न स्मॉलकैप कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में 57% का बड़ा उछाल; पढ़ें पूरी डीटेल
नवरत्न कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट (Shipping Corporation of India Q1 Results) का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 57 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. जानिए रिजल्ट की पूरी डीटेल.
नवरत्न कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Shipping Corporation of India Q1 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर पहली तिमाही में कंपनी को 171.61 करोड़ रुपए का लाभ हआ. सालाना आधार पर इसमें 57.10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. जून 2022 तिमाही में कंपनी को 109.23 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी को 379.91 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. सेल्स की बात करें तो यह 1200 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1462.20 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1418.14 करोड़ रुपए था. सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.
Shipping Corporation of India Share
रिजल्ट वाले दिन यह शेयर 103 रुपए (Shipping Corporation of India Share Price) पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 151 रुपए और न्यूनतम स्तर 79 रुपए है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपए के करीब है. इस कंपनी में सरकार के पास 63.75 फीसदी हिस्सेदारी है. जून तिमाही के आधार पर DII 7.01 और FII 2.89 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
EPS में आया सुधार
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 3.68 रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 8.16 रुपए था. हालांकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.35 रुपए का था.
कंपनी क्या सर्विस देती है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी टैंकर, बल्क कैरियर, कंटेनर, ऑफशोर, कोस्टल पैसेंजर सर्विस, चार्टरिंग, शिप बिल्डिंग कंसल्टेंसी सर्विस में है. कंपनी की स्थापना 1961 में की गई थी. आज यह देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है. इसके फ्लीट में बल्क कैरियर, क्रूड ऑयल कैरियर, प्रोडक्ट्स टैंकर, कंटेनर वेसल्स, पैसेंजर कम कार्गो वेसलल्स, LPG सप्लाई वेसल्स शामिल हैं. साल 2008 में इसे नवरत्न का दर्जा दिया गया था.
कंपनी की क्लाइंट लिस्ट
देश की दिग्गज कंपनियां इसके क्लाइंट लिस्ट में शामिल हैं. इनमें इंडियन ऑयल, BHEL, SAIL, ONGC, रिलायंस, भारत फोर्ज, HT मीडिया, HP, BPCL, SHELL जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
11:38 AM IST