19 मार्च को लिस्ट होगी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड असेट लिमिटेड, 46.57 करोड़ शेयर की होगी खरीद-बिक्री
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की डी-मर्ज्ड एंटिटी Shipping corporation of India Land and Assets Limited की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी.
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की डी-मर्ज्ड एंटिटी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंट असेट (SCILAL) की लिस्टिंग 19 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हो रही है. कंपनी के 465799010 शेयर, जिसके लिए फेस वैल्यु 10 रुपए है, वह दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो रही है. बता दें कि यह शेड्यूल 'C' पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज है. इस कंपनी का गठन 10 नवंबर 2021 में किया गया था.
T2T कैटिगरी के तहत लिस्टिंग
जानकारी के मुताबिक, (SCILAL) को T2T यानी ट्रेड-टू-ट्रेड कैटिगरी के तहत लिस्ट किया जाएगा. इस कैटिगरी के तहत लिस्टिंग होने पर शेयर की ट्रेडिंग केवल डिलिवरी बेसिस पर होती है. इंट्राडे में इस स्टॉक की ट्रेडिंग नहीं होगी. आसान शब्दों में कहें तो T2T स्टॉक को खरीदने के लिए निवेशक को फुल अमाउंट का पेमेंट करना होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि स्टॉक प्राइस में किसी तरह का मैनिपुलेशन नहीं हो.
नवंबर 2021 में कंपनी का गठन
सरकार ने स्ट्रैटिजिक तौर पर शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के विनिवेश के लिए नवंबर 2021 में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड असेट लिमिटेड का गठन किया था. कंपनी के नॉन-कोर असेट्स को इस कंपनी को ट्रांसफर किया गया है. कंपनी के जिन असेट्स की वैल्यु कंपनी की वैल्यु में नहीं दिख रही है, उसे नई कंपनी में ट्रांसफर किया गया है.
1961 में शिपिंग कॉर्पोरेश का गठन हुआ था
TRENDING NOW
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक नवरत्न कंपनी है और इसका गठन साल 1961 में हुआ था. इस कंपनी के पास नॉन-कोर असेट्स बहुत ज्यादा है. इन असेट्स की वैल्यु कंपनी के शेयर में नहीं दिख रही थी. सरकार इसमें विनिवेश करना चाहती है. ऐसे में कंपनी के रियल एस्टेट असेट्स, कई कॉर्पोरेट ऑफिस, मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जैसे असेट्स को अलग कर दिया और इसके साथ ही शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंट असेट का गठन किया गया.
09:07 AM IST