Navratna कंपनी को एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर चुना, 3 महीने में दिया 40% रिटर्न; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Navratna Company शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. 15 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
बाजार में दो कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. शुक्रवार को सेंसेक्स 364 अंकों की तेजी के साथ 65995 और निफ्टी 19653 अंकों पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. पावर और मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी तक गिरावट आई. FII ने नेट आधार पर 9875 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इस हफ्ते से रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो रही है.
बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि RBI मॉनिटरी पॉलिसी के बाद बाजार में तेजी आई है. FII ने शुक्रवार को केवल 90 करोड़ के शेयर बेचे. विदेशी निवेशकों की बिकवाली घट रही है. रिजल्ट सीजन से पहले बाजार का संकेत पॉजिटिव है.
Shipping Corporation Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 147 रुपए (Shipping Corporation share price) पर है. एक्सपर्ट ने 170 रुपए का टारगेट और 135 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. टारगेट प्राइस 15 फीसदी से ज्यादा है. फंडामेंट्ल्स मजबूत हैं. असेट्स जबरदस्त है. वैल्युएशन सस्ती है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 164 रुपए है. वहां से 12 फीसदी करेक्टेड है. एक महीने में इस स्टॉक ने 5.3 फीसदी, तीन महीने में 46 फीसदी, छह महीने में 82 फीसदी, इस साल अब तक 9 फीसदी, एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. बता दें कि इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिला हुआ है.
Zomato Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Zomato में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 105 रुपए (Zomato share price) पर है. पहली बार कंपनी प्रॉफिटेबल हुई है. आने वाली तिमाही में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है. FII, DII का अच्छा इंटरेस्ट बना हुआ है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 150 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 42 फीसदी ज्यादा है. रिजल्ट के बाद इस शेयर में तेजी रही. तीन महीने में 40 रुपए, छह महीने में 95 फीसदी, इस साल अब तक 76 फीसदी और एक साल में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST