सोना फिर ₹73,000 के पार निकला, चांदी भी ₹500 मजबूत; जान लें कितने महंगे हुए गोल्ड-सिल्वर
Gold Price Today: गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. और इस बीच भारतीय वायदा बाजार में भी अच्छी उछाल दर्ज हो रही है. सोना एक बार फिर से 73,000 के ऊपर चल रहा है. वहीं, चांदी भी फिर 94,000 के करीब पहुंच गई है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में दमदार तेजी जारी है. गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. और इस बीच भारतीय वायदा बाजार में भी अच्छी उछाल दर्ज हो रही है. सोना एक बार फिर से 73,000 के ऊपर चल रहा है. वहीं, चांदी भी फिर 94,000 के करीब पहुंच गई है.
भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार (7 जून) को गोल्ड फ्यूचर 243 रुपये की तेजी के साथ 73,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि कल 73,131 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 495 रुपये की तेजी के साथ 94311 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. गुरुवार को मेटल 93,816 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल बाजारों में सोना उछला
कॉमेक्स पर सोना कल 20 डॉलर उछलकर $2400 के पास पहुंच गया और चांदी में 1 साल में सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त दर्ज हुई. अमेरिका में कमजोर जॉब डेटा आने के चलते ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को हवा मिली हैस इससे गोल्ड दो हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड 0.8% की तेजी के साथ $2.373.99 प्रति औंस पर पहुंचा. यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 0.7% चढ़कर 2,393 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना
TRENDING NOW
अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छे संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी दर्ज हुई है. गुरुवार को सोना 680 रुपये मजबूत हुआ था तो चांदी सीधे 1,400 रुपये उछल गई थी. सोना 680 रुपये की तेजी के साथ 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी
11:47 AM IST