MTNL का घाटा तीसरी तिमाही में घटा, कुल आय 692 रही
सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल (MTNL) को एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 832.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 639 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसे करीब 859 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. (फोटो : PTI)
चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसे करीब 859 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. (फोटो : PTI)
सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 832.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 639 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में उसका घाटा इससे पिछली तिमाही में हुए घाटे की तुलना में कम है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसे करीब 859 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
समीक्षाधीन अवधि में एमटीएनएल की कुल आय 692.42 करोड़ रुपये रही. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की आय से 18.7 प्रतिशत कम है. 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 852.64 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दौरान, उसका कुल खर्च 2017-18 की तीसरी तिमाही में 1,491.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 की तीसरी तिमाही में 1,524.6 करोड़ रुपये हो गया.
12:21 PM IST