Miniratna PSU Stock के लिए बड़ी खबर, अर्मेनिया के साथ हुआ बड़ा डिफेंस सौदा, 1 साल में दे चुका है 64.13% का बंपर रिटर्न
BDL Akash Air Defence System: अर्मेनिया ने मिनिरत्न डिफेंस PSU कंपनी भारत डायनमिक्स लिमिटेड (BDL) से आकाश एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए सौदा किया है. जानिए ये एक्सक्लूसिव खबर.
BDL Akash Air Defence System: मिनिरत्न पीएसयू स्टॉक के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक अर्मेनिया ने PSU कंपनी भारत डायनमिक्स लिमिटेड (BDL) से आकाश एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए सौदा किया है. अर्मेनिया ने पीएसयू कंपनी से लगभग 15 आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने की डील की है. इस डील की कुल कीमत पांच हजार करोड़ रुपए से लगभग छह हजार करोड़ रुपए तक है. सूत्रों के मुताबिक इस सौदे को अगले चार से पांच साल में पूरा कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि BDL का शेयर पिछले एक साल में 64.13% का बंपर रिटर्न दे चुका है.
BDL Akash Air Defence System: दोनों देशों के सरकार के बीच उच्छ प्राथमिकता वाला सौदा, एयर सिस्टम के अलावा रडार सिस्टम भी दिया जाएगा
जी बिजनस के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक ये दो देशों के सरकार के बीच उच्च प्राथमिकता वाला सौदा है. इस डील में एयर डिफेंस सिस्टम के अलावा रडार सिस्टम भी अर्मेनिया को दिया जाएगा. रडार सिस्टम से ही आकाश एयरक्राफ्ट, ड्रोन आदि को डिटेक्ट करता है. गौरतलब है कि अर्मेनिया के पास अभी तक कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है. ऐसे में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम अमेर्निया का पहला एयर डिफेंस सिस्टम होगा. हालांकि, BDL ने Zee business के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया.
#ZBizExclusive | #BharatDynamics के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 18, 2023
भारत डायनामिक्स से अर्मेनिया ने खरीदे 15 AAD सिस्टम, डील की कुल कीमत ₹5000-6000 करोड़, 4 से 5 साल में पूरी हो सकती है डील, #AkashAirDefence सिस्टम के लिए ओमान ने भी दिलचस्पी दिखाई
जानिए पूरी खबर इस वीडियो में @AnuveshRath pic.twitter.com/Fe6049bekN
BDL Akash Air Defence System: कैसे काम करता है आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, ओमान ने भी दिखाई दिलचस्पी
जी बिजनस के सूत्रों के मुताबिक आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम पर अर्मेनिया के अलावा ओमान ने भी दिलचस्पी दिखाई है. आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को DRDO द्वारा डेवलप किया गया है. वहीं, भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है. ये मिसाइल सिस्टम आसमान में यदि कोई एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट या अगर ड्रोन है तो उसे मार गिराने में सक्षम है. आकाश मिसाइल सिस्टम की आज की तारीख में 40 किमी तक की रेंज बताई जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BDL Akash Air Defence System: कैसे काम करता है आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का रडार
आकाश के रडार सिस्टम की बात करें तो इसमें दो टुकड़ी होती है. पहली टुकड़ी में रडार डिटेक्शन सिस्टम लगा होता है. ये सिस्टम आने वाले खतरे को भांप लेता है और मिसाइल सिस्टम को संदेश देता है कि इस दिशा, लोकेशन और ऊंचाई से एयरक्राफ्ट या दूसरा कोई खतरा आ रहा है.मिसाइल सिस्टम तुरंत अटैक करती है. आपको बता दें कि सोमवार को कारोबर के अंत में NSE पर BDL कंपनी का शेयर 9.36 फीसदी की उछाल के साथ 1,522 रुपए पर बंद हुआ.
09:57 PM IST