झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Federal Bank ने किया Q1 रिजल्ट का ऐलान, नेट प्रॉफिट में 42% का बंपर उछाल
झुनझुनवाला को पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक (Federal Bank) ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए पहली तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 854 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद बैंक के शेयर (Federal Bank Share Price) पर दबाव है.
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Federal Bank Q1 Results) का ऐलान किया है. पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 854 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 601 करोड़ रुपए रहा था. तिमाही आधार पर इसमें 42.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम तिमाही आधार पर 19.6 फीसदी के उछाल के साथ 1918 करोड़ रुपए रहा. नेट एनपीए 0.69 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयर (Federal Bank Share Price) पर दबाव है.
बाजार के अनुमान से बेहतर रहा रिजल्ट
फेडरल बैंक ने बाजार के अनुमान से बेहतर रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन मुनाफा (Federal Bank Q1 Net Profit) का अनुमान 800 करोड़ रुपए का था जो 854 करोड़ रुपए रहा. NII का अनुमान 1950 करोड़ रुपए का था जो 1919 करोड़ रुपए रहा. एकसाल पहले यह 1605 करोड़ रुपए था.
ग्रॉस NPA में आया उछाल
अन्य इनकम में सालाना आधार पर 63 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 732 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस NPA (Federal Bank Asset Quality) तिमाही आधार पर 2.36 फीसदी से बढ़कर 2.38 फीसदी रहा. नेट NPA बिना बदलाव के 0.69 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर प्रोविजन 117 करोड़ रुपए से बढ़कर 156 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह आंकड़ा 167 करोड़ रुपए का था.
Federal Bank Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजल्ट के बाद फेडरल बैंक के शेयर (Federal Bank Shares) पर दबाव देखा जा रहा है. यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 130 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 143 रुपए और लो 96 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:52 PM IST