गिरते बाजार में Defence PSU Stock बना 'रॉकेट', ₹5000-6000 करोड़ की डील संभव, 6 महीने में 85% रिटर्न
Defence PSU Stock: Egypt 15 AAD मिसाइल सिस्टम खरीद सकता है. डील की कुल कीमत ₹5,000-6,000 करोड़ होने की संभावना है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को 85% रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, कंपनी Egypt को Akash एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्सपोर्ट कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, Egypt 15 AAD मिसाइल सिस्टम खरीद सकता है. डील की कुल कीमत ₹5,000-6,000 करोड़ होने की संभावना है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) ने 6 महीने में निवेशकों को 85% रिटर्न दिया है.
यह सरफेस टू एयर डिफेंस मिसाल सिस्टम है. इसका एरर मार्जिन प्लास/माइनस 3 फीसदी का है. वहीं इसकी एक्योरिसी 97 फीसदी से ज्यादा की बताई जा रही है. बता दें कि एक-दो महीने पहले BDL ने अर्मेनिया को आकाश एयर मिसाइल सिस्टम बेची थी. उसके बाद ये बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर BDL को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- पेन, पेंसिल बेचने वाली कंपनियों के शेयर में बनेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, नोट करें टारगेट
एक महीने के अंदर हो सकती है डील
TRENDING NOW
Egypt में भारत के एम्बेसडर ने हाल ही में मिस्र के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की है. जिसमें उन्होंने आकाश एयर मिसाइल सिस्टम में रुचि दिखाई है. मौजूदा मिडिल ईस्ट में क्राइसिस को देखते हुए Egypt अपनी एयर डिफेंस क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, यह डील एक महीने के अंदर हो सकती है. यह डील ₹5,000-6,000 करोड़ की हो सकती है. इसके तहत Egypt 15 AAD मिसाइस सिस्टम भारत से खरीद सकता है.
✴️#ZbizExclusive | Bharat Dynamics Limited से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 16, 2024
- Egypt को Akash एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्सपोर्ट कर सकती है BDL
- 15 AAD मिसाइल सिस्टम खरीद सकता है Egypt
- डील की कुल कीमत ₹5000-6000 Cr संभव
- 4 से 5 साल में पूरी हो सकती है डील
- हाल में BDL ने… pic.twitter.com/q117AqWr0P
BDL Share Price History
भारत डायनेमिक्स का शेयर 4.77 फीसदी बढ़कर 1847.70 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी और 6 महीने में 85 फीसदी उछला है. एक साल में शेयर का रिट्रन 87 फीसदी है. जबकि 2 साल में 150 फीसदी और 3 साल में 450 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST