पेन, पेंसिल बेचने वाली कंपनियों के शेयर में बनेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, नोट करें टारगेट
Stationary Stocks to buy: ब्रोकिंग फर्म नुवामा (Nuvama) ने भी स्टेशनरी शेयरों DOMS Industries और Flair Writing Industries पर कवरेज की शुरुआत की है.
Stationary Stocks to buy: शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सेशन से गिरा है. मिडिल ईस्ट में तनाव से शेयर में कोहराम मचा हुआ है. बाजार में कमजोरी के बीच पर मंगलवार (16 अप्रैल) स्टेशनरी स्टॉक्स (Stationary Stock) में तेजी दर्ज की गई है. ब्रोकिंग फर्म नुवामा (Nuvama) ने भी स्टेशनरी शेयरों DOMS Industries और Flair Writing Industries पर कवरेज की शुरुआत की है. नुवामा के मुताबिक, भारतीय स्टेशनरी और आर्ट्स इंडस्ट्री में 13% की कम्पाउंडेड ग्रोथ का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टेशनरी स्टॉक्स में 'BUY' की सलाह दी है.
DOMS और Flair पर कवरेज की शुरुआत
नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशनरी और राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स सबसे बड़ा मार्केट है. राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स में 16% की कम्पाउंडेड ग्रोथ का अनुमान है. ब्रोकरेज ने कहा, हालांकि इसमें कुछ रिस्क भी है. डिजिटलाइजेशन, बढ़ते कॉम्पीटशन, अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर से खरहा है. वहीं, रॉ मेटेरियल कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी जोखिम है.
ये भी पढ़ें- Deep Industries के लिए गुड न्यूज; Navratna PSU से मिला ऑर्डर, 1 साल में दिया 105% रिटर्न, शेयर में दिखेगा एक्शन
DOMS Share Target Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नुवामा ने DOMS पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ITC के बाद DOMS का 12% मार्केट शेयर है. आय में 25% और मुनाफे में 35% की ग्रोथ का अनुमान है. डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट ऑफरिंग और वैल्यू चैन मजबूत से फायदा होगा. रिटर्न रेश्यो मजबूत है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1,944 रुपये प्रति शेयर रखा है जो 50x FY26E EPS है. शेयर 3.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1755.80 स्तर पर है.
Flair Share Target Price
Nuvama के मुताबिक, Flair का डिस्ट्रब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. Flair Writing पर खरीदारी के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 15% की मुनाफे में ग्रोथ का अनुमान है और डेट रिपेमेंट पर नजर है. शेयर का टारगेट प्राइस 463 रुपये प्रति शेयर है, जो 24x FY26E EPS है. BSE पर शेयर 2.24 फीसदी बढ़त के साथ 299.40 के स्तर पर है,
ये भी पढ़ें- ₹300 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 274% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:59 PM IST