Shubh Mangal Zyada Saavdhan: लगातार बढ़ रहा मूवी का कलेक्शन, 8वें दिन की इतनी कमाई
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box office collection: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) पर धमाल मचा रही है. मूवी को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और अभी भी मूवी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
पहले वीकेंड में भी मूवी ने लगभग 32.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
पहले वीकेंड में भी मूवी ने लगभग 32.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box office collection: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) पर धमाल मचा रही है. मूवी को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और अभी भी मूवी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहले वीकेंड में भी मूवी ने लगभग 32.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. आइए आपको बताते हैं कि मूवी ने शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है-
अब तक किया इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए बताया कि मूवी ने आठवें दिन 2.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. मूवी का अब तक का कुल कलेक्शन 46.92 करोड़ रुपए का हो गया है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan maintains decent hold on Day 8... [Week 2] Fri 2.08 cr. Total: ₹ 46.92 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
आयुष्मान की दूसरी फिल्मों ने पहले वीकेंड में की इतनी कमाई
आयुष्मान खुराना के अन्य मूवी कलेक्शन की बात करें तो तरण आदर्श के मुताबिक साल 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44.57 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई बाला ने पहले वीकेंड में 43.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2018 में आई बधाई हो ने 45.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 2020 में रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने पहले वीकेंड में 32.66 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, 2019 में आई आर्टिकल 15 ने पहले वीकेंड में 20.04 करोड़ रुपए की कमाई की.
#AyushmannKhurrana versus #AyushmannKhurrana... *Opening Weekend* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
2019: #DreamGirl ₹ 44.57 cr
2019: #Bala ₹ 43.95 cr
2018: #BadhaaiHo ₹ 45.70 cr [extended 4-day wknd]
2020: #ShubhMangalZyadaSaavdhan ₹ 32.66 cr
2019: #Article15 ₹ 20.04 cr
contd...
TRENDING NOW
बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही मूवी
इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिलहाल मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है. आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. आयुष्मान की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस मूवी की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर बनी है जिसे अभी तक समाज पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहा है. फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है.
04:04 PM IST