SBI कार्ड जल्द लाएगा Rupay क्रेडिट कार्ड, अब तक Mastercard और Visa का दबदबा
SBI : देश में एक तिहाई कार्ड एसबीआई पेश करता है और वो रुपे कार्ड हैं. एसबीआई कार्ड के कस्टमर की संख्या जुलाई अंत तक 90 लाख थी. यह कुल कार्ड मार्केट का 17.9 प्रतिशत है.
फिलहाल भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मास्टरकार्ड और विसा क्रेडिट कार्ड का दबदबा है. (जी बिजनेस)
फिलहाल भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मास्टरकार्ड और विसा क्रेडिट कार्ड का दबदबा है. (जी बिजनेस)
एसबीआई के कस्टमर को अब जल्द RuPay क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा. दरअसल, एसबीआई कार्ड ने रूपे क्रेडिट कार्ड को जल्द लॉन्च करने का फैसला किया है. इससे घरेलू पेमेंट नेटवर्क रूपे को बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल, भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मास्टरकार्ड और वीजा क्रेडिट कार्ड का दबदबा रहा है. RuPay भारत का पहला इस तरह का डोमेस्टिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है, जो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. इसका मकसद है कि एक ही प्लेटफॉर्म पर रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट का काम हो सके.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ हरदयाल प्रसाद ने कहा कि हम बहुत जल्द रूपे क्रेडिट कार्ड पेश करेंगे. एनपीसीआई की तरफ से अंतिम करार होना है. मुझे लगता है कि एनपीसीआई कभी भी इसे अंतिम रूप दे सकता है और तब हम कुछ प्रॉडक्ट लॉन्च करेंगे. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि हम इसी वित्तीय वर्ष में इसे पेश करेंगे. रूपे क्रेडिट कार्ड भारत में काफी पॉपुलर होगा, इसमें मुझे कोई शक नहीं.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
उन्होंने कहा कि ऐसे कई कस्टमर हैं जो रुपे कार्ड की मांग करते हैं. उनका मानना है कि हमें अपने देश के कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको बता दें कि देश में एक तिहाई कार्ड एसबीआई पेश करता है और वो रुपे कार्ड हैं. एसबीआई कार्ड के कस्टमर की संख्या जुलाई अंत तक 90 लाख थी. यह कुल कार्ड मार्केट का 17.9 प्रतिशत है.
09:41 AM IST