Axis Bank Digital Lending: पर्सनल, ऑटो, बिजनेस लोन लेना हुआ आसान, नए फ्रेमवर्क से डिस्बर्सल में 30% की तेजी
बैंक ने बताया कि वो AA Framework के जरिए पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, ऑटो लोन और छोटे बिजनेस के लिए लोन ऑफर कर रहा है. जिसे लोन लेना होगा वो आसानी से पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस तरीके से इंस्टैंट लोन ले सकते हैं.
Axis Bank ने अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क के जरिए डिजिटल लोन का डिस्बर्समेंट शुरू कर दिया है. बैंक ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इस फ्रेमवर्क से कस्टमर्स की फाइनेंशियल जानकारी ज्यादा ईज़ी और इंस्टैंट तरीके से सेफली एक्सेस कर सकते हैं. एक्सिस बैंक पहले ही रिटेल और SME ग्राहकों को कवर कर रहे कई एग्रीगेटर्स- Anumati-AA, OneMoney-AA और FinViu-AA पर लाइव हो चुका है.
डेटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव जाने के बाद से बैंक का लोन डिस्बर्सल मंथ-ऑन-मंथ 30 फीसदी बढ़ गया है. बैंक ने बताया कि वो प्लेटफॉर्म के जरिए पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, ऑटो लोन और छोटे बिजनेस के लिए लोन ऑफर कर रहा है. जिसे लोन लेना होगा वो आसानी से पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस तरीके से इंस्टैंट लोन ले सकते हैं.
कस्टमर्स के लिए भी AA फ्रेमवर्क काफी चीजें आसान करता है क्योंकि इससे कई बैंकों, इंश्योरेंस कंपनी, म्युचु्ल फंड और भी कई अन्य संस्थाओं के पास का रिकॉर्ड एक ही जगह पर सिगंल डिजिटल फ्रेमवर्क में आ जाता है, इससे उनकी जानकारी ज्यादा एक्सेसबल हो जाती है.
कैसे मिलेगा इंस्टेंट डिजिटल लोन?
TRENDING NOW
बैंक के डिजिटल बिजनेस एंड ट्रांसफॉर्मेशन ब्रांच के प्रेसिडेंट और हेड समीर शेट्टी ने कहा कि "बैंक के ओपन अप्रोच को साथ लेकर चलते हुए हम कस्टमर्स को इंस्टेंट, डिजटिल और पेपरलेस लोन दे सकते हैं."
उन्होंने बताया कि "कस्टमर्स अपने बैंक डिटेल हमसे शेयर कर सकते हैं और इन लोन्स को एक्सेस कर सकते हैं. हमारा मानना है कि यह बड़ा बदलाव है, क्योंकि इससे डिजिटल प्रॉडक्ट को लेंड करना आसान हो जाएगा और कस्टमर्स ज्यादा आजादी से क्रेडिट एक्सेस कर पाएंगे."
अकाउंट एग्रीगेटर्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लाइसेंस प्राप्त ऐसे प्लेटफॉर्म्स होते हैं, जहां कस्टमर्स डिजिटली दूसरे रेगुलेटेड संस्थाओं के साथ अपनी डिटेल्स शेयर कर सकते हैं.
02:04 PM IST